मुंबई: 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 विश्व कप का फाइनल मैच हुआ था. जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की और एक बार फिर इतिहास रच दिया. जीत हासिल करने के बाद बारबाडोस में भयंकर चक्रवात की वजह से भारत नहीं लौट पाई और वहीं फंस गई. जिसके बाद चक्रवात शांत होने के बाद पहली बार गुरुवार को ट्रॉफी घर आई. टीम इंडिया ने मुंबई में लैंडिंग की.
जिसके बाद अब एक नई सियासत शुरू हो गई है. एनसीपी शरद गुट के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के कर्जत जामखेड से विधायक रोहित पवार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्व कप जीत कर आए खिलाड़ियों के नाम पर राज्य सरकार अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रही है. रोहित पवार ने कहा की हर जगह मंत्रियों के बड़े बड़े पोस्टर बैनर लगाए गए जबकि खिलाड़ियों को पीछे रखा गया.
जिसके बाद अब इस मुद्दे पर राजनीति और वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. रोहित पवार के सरकार पर आरोप लगाने के बाद सरकार ने पलटवार किया. शिंदे गुट के विधायक प्रताप सर नाईक ने उल्टा विपक्ष पर ही निशाना साधते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों का सम्मान कर रही है, भारत ने वर्ल्ड कप जीता है, यह गर्व का पल है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि विधानसभा में भी पहली बार आज खिलाड़ियों का सम्मान होगा. विपक्ष पर हमला करते हुए नाईक ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर जानबूझकर राजनीति कर रहा है.
गुरुवार को टीम इंडिया के वापस आने के बाद सबसे पहले टीम इंडिया पीएम मोदी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंची. जिसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई. मुंबई में टीम इंडिया के स्वागत के लिए पहले से ही जनसैलाब सड़कों पर उमड़ गया था. जिसके बाद टीम इंडिया के सम्मान में मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली गई. इस भव्य विक्ट्री परेड का सैंकड़ों लोग हिस्सा बने.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved