• img-fluid

    टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी का कदम, अब इस टीम के लिए खेलने का किया फैसला

  • August 15, 2024

    लंदन । भारतीय (Indian)लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ‘काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू’ में बचे हुए पांच मैच और वनडे कप (Five matches and ODI Cup)के अंतिम मुकाबलों में खेलने(play in final matches) के लिए नार्थम्पटनशर (Northamptonshire) से जुड़ गए हैं. 34 साल के चहल ने अभी तक भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और दोनों ही प्रारूपों में 217 विकेट झटके हैं. उन्होंने भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. वह लगभग 1 साल से टीम इंडिया के लिए नहीं खेलने उतरे हैं।


    नार्थम्पटनशर ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि भारत के लिए टी20 विश्व कप के विजयी अभियान में भूमिका निभाने वाले चहल केंट के खिलाफ मैच के लिए कैंटरबरी की यात्रा से पहले बुधवार को टीम से जुड़ेंगे. नार्थम्पटनशर ने एक बयान में कहा, ‘‘नार्थम्पटनशर काउंटी क्रिकेट क्लब को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेटर युजवेंद्र चहल केंट में अंतिम वनडे कप मैच और बचे हुए पांच काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबलों के लिए क्लब से जुड़ेंगे।

    नार्थम्पटनशर इस समय आठ टीम के काउंटी डिवीजन 2 तालिका में सात ड्रा और दो हार से सातवें स्थान पर है. वहीं वनडे कप में भी क्लब अभी तक एक जीत और छह हार से तालिका में आठवें स्थान पर है. बता दें कि युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अब तक कुल 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चहल ने क्रमश: 121 और 96 विकेट लिए हैं।

    Share:

    अब ट्रेन में मिलेगा हाई क्वालिटी और आरामदायक चादर-कंबल, जाने कब से होगी शुरूआत

    Thu Aug 15 , 2024
    नई दिल्‍ली । ट्रेन (Train) में सफर करना अब आरामदायक होने जा रहा है. रेलवे (Indian Railways) ने बुधवार को घोषणा की है कि अब यात्रियों को अल्ट्रा-सॉफ्ट, सांस लेने में कंफर्टेबल और लंबे समय तक चलने वाला लेनिन (Lenin) दिया जाएगा. वर्तमान में रेलवे एसी क्लास के यात्रियों को इस्तेमाल करने के लिए बिस्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved