• img-fluid

    फ्रेंच ओपन 2024 में खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने जीता खिताब, अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया

  • June 10, 2024

    पेरिस (Paris) । स्पेन (Spain) के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज (Tennis Player Carlos alcaraz) ने फ्रेंच ओपन 2024 (french open 2024) में पुरुष सिंगल्स (Men’s Singles) का खिताब जीत लिया है. रविवार (9 जून) को रोलां गैरां के फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए फाइनल मैच में तीसरी वरीयता हासिल अल्कारेज ने चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 2-6, 5-7, 6-1, 6-2 से हराया. जर्मन खिलाड़ी ज्वेरेव दूसरी बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे थे. ज्वेरेव इससे पहले 2020 के यूएस ओपन फाइनल में भी पहुंचे थे.

    देखा जाए तो 21 साल के कार्लोस अल्कारेज के करियर का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब रहा. इससे पहले अल्कारेज ने साल 2022 में नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था. वहीं साल 2023 में वह नोवाक जोकोविच को हराकर विम्बलडन टाइटल जीतने में कामयाब रहे थे.

    फाइनल मुकाबले का पहला सेट पूरी तरह अल्कारेज के नाम रहा. उन्होंने जर्मन खिलाड़ी को सिर्फ तीन गेम जीतने का मौका दिया. फिर ज्वेरेव ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और अल्कारेज को महज दो गेम जीतने दिया. ज्वेरेव ने इसके बाद तीसरा सेट भी अपने नाम कर लिया और 2-1 की बढ़त ले ली. ज्वेरेव अगला सेट जीतकर मैच अपने नाम कर सकते थे. मगह अल्कारेज ने बेहतरीन कमबैक किया और लगातार दो सेट जीत खिताब अपने नाम कर लिया.


    ज्वेरेव के खिलाफ 10 मैच में यह अल्कारेज की पांचवीं जीत रहे. अल्कारेज अपने देश के दिग्गज राफेल नडाल को रोलां गैरां पर 14 ट्रॉफी जीतते हुए देखते हुए बड़े हुए हैं और अब वह नडाल को पछाड़कर तीन सतहों पर मेजर चैम्पियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. जब नडाल ने यह कारनामा किया था तब उनकी उम्र अल्कारेज से लगभग डेढ़ साल अधिक थी.

    यह 2004 के बाद पहला फ्रेंच ओपन फाइनल है जिसमें नडाल, नोवाक जोकोविच या रोजर फेडरर नहीं खेल रहे थे. अल्कारेज ने सेमीफाइन मैच में इटली के यानिक सिनर को 2-6, 6-3, 3-6, 6-4, 6-3 से हराया. वहीं अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्वे के कैस्पर रूड को 2-6, 6-2, 6-4, 6-2 से पराजित किया था.

    महिला सिंगल्स में स्वियातेक बनी थीं चैम्पियन
    महिला सिंगल्स में इगा स्वियातेक चैम्पियन बनी थीं. फाइनल मुकाबले में इगा स्वियातेक ने इटली की जैसमीन पाओलिनी को 6-2, 6-1 से शिकस्त दी. जहां पोलैंड की इगा स्वियातेक का यह चौथा फ्रेंच ओपन और ओवरऑल पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब रहा. वहीं 12वीं सीड जैसमीन पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं.

    Share:

    Modi 3.0 : कर्त्तव्य पथ पर मोदी, उछाल'पथ' पर शेयर मार्केट, Sensex पहली बार 77000 के पार

    Mon Jun 10 , 2024
    नई दिल्ली. देश (India) में एनडीए की सरकार (NDA Govt) आ चुकी है और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लगाातर तीसरी प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. मोदी 3.0 को सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) ने भी सलाम किया है और इतिहास (History) रच दिया. दरअसल, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved