• img-fluid

    गरीब की बेशकीमती जमीन पर किया खेल, रेंट के बहाने जमीन हड़प ली

  • March 06, 2024

    कोर्ट के आदेश के बाद अजाक थाने में दर्ज हुई एफआईआर… एक ही परिवार के कई उलझे

    इंदौर। गरीब परिवार की जमीन गिट्टी खदान के नाम पर रेंट पर ली और उन्हें धोखे में रखकर अपने नाम करवा ली। कोर्ट में पीडि़त पक्ष की ओर से परिवाद लगाया गया था, जिसके बाद अजाक थाने में केस (Case) दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि जो जमीन धोखे से नाम करवाई गई है वह बेशकीमती है।


    अजाक थाने के इंचार्ज प्रभारी गणेशराम सोलंकी (Ganeshram Solanki) ने बताया कि 69 साल की ताराबाई निवासी सुख-शांति नगर की शिकायत पर गिरीश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आशा और मनीषा के खिलाफ जालसाजी करने और जातिसूचक शब्द बोलने के चलते कार्रवाई की गई है। पीडि़ता की राजधरा में बेशकीमती जमीन है। आरोपियों ने प्रापर्टी ब्रोकर के माध्यम से उक्त जमीन को रेंट पर लिया और उसका रेंट एग्रीमेंट बनवाया था। आरोपियों ने पीडि़़ता और उसके पति को धोखे में रखते हुए रेंट के एग्रीमेंट की जगह रजिस्ट्री (registry) करवा ली। जब पीडि़ता जमीन वापस करने का कहती तो आरोपी उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी देते थे। पीडि़ता ने कोर्ट में उक्त मामले को लेकर परिवाद लगाया था, जहां से आरोपियों पर केस दर्ज करने का आदेश हुआ। पुलिस का कहना है कि फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में विवेचना की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है।

    Share:

    बाणगंगा मेन रोड पर देर रात हुए कत्ल का मामला, 50 रुपए का विवाद सामने आया

    Wed Mar 6 , 2024
    समोसे वाले की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार, तीन फरार इंदौर। बाणगंगा (Banganga) मेन रोड स्थित एक कचोरी-समोसे की दुकान में घुसकर व्यवसायी सुनील पिता रामनरेश चौबे की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस (Police) बाणगंगा ने देर रात गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है। दरअसल 50 रुपए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved