शहडोल। आज भी आदिवासी बहुल इलाकों में लगातार यहां की विशेष संरक्षित जातियों के रहवासी पूंजीपतियों के शोषण का शिकार हो रहे हैं इसकी बानगी शहडोल में देखी जा सकती है एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमाम तरह के माफिया को निश्तेनाबूद करने की बात करते हैं वही जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की लचर व्यवस्था हर आम आदमी पर सख्ती से कायदे कानून का पालन करना जानती है भले ही रसूखदार करोड़पतियों की फेहरिस्त लंबी और बृहद आधुनिक भ्रष्टाचार की ही क्यों न हो लेकिन अपना शहडोल में देखी जाती है प्रभावशाली लोगों की चतुर चौकड़ी बैगा आदिवासी जनता की जमींने लील जा रहे हैं वहीं बड़े पैमाने पर शासकीय तालाब पर कब्जा बदस्तूर कायम है सरकार किसी की भी हो मजाल है कि कोई इसे जरा भी हिलाने कुछ हिमाकत कर सके। बुलडोजर चलवाना तो दूर की बात है। लगातार जनचर्चाओ में रहने वाले बैगा आदिवासी लोगों का विशुद्ध रूप से शोषण किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved