img-fluid

अपनी छह प्रेग्नेंट गर्लफ़्रेंड्स के साथ शादी समारोह में पहुंचा प्लेबॉय

November 27, 2020


नई दिल्ली। एक नाइजीरियाई प्लेबॉय प्रीटी माइक की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अपने दोस्त की शादी में छह प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ पहुंचा।

सेलिब्रिटी शादी में मेहमानों को चौंका दिया। इस आदमी ने वहां मौजूद सभी से कहा कि 6 महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे मेरे हैं। चमकीले गुलाबी सूट पहने, मुस्कुराते हुए माइक ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर खिंचवाई। इसकी वजह से दूल्हे-दुल्हन से अधिक चर्चा माइक की हुई।

बताया जाता है कि यह शख्स नाइजीरिया का रहने वाला है और प्लेबॉय के रूप में काफी फेमस है। प्रिटी माइक अपने एक्टर मित्र विलियम्स उचेम्बा की शादी में पहुंचा था, जहां छह गर्भवती महिलाएं भी उसके साथ थीं। ऐसा पहली बार नहीं है कि यह शख्स इन दिनों चर्चा में आया है बल्कि इससे पहले भी वह चर्चाओं में रह चुका है।

उल्लेखनीय है कि महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो को शेयर करने के चलते यह साल 2017 में गिरफ्तार किया जा चुका था। प्रिटी माइक अपनी प्लेबॉय लाइफस्टाइल के लिए प्रसिद्ध हैं। एक पोस्ट में लिखा है कि वह कम से कम पांच पत्नियां रखना चाहते थे।

माइक ने लिखा है कि वह अपनी सबसे अच्छी जिंदगी जी रहा है और यह कोई एक्टिंग ट्रिक नहीं है, इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने लिखा है कि उसने दूल्हा-दुल्हन का मजा खराब कर दिया क्योंकि हर कोई इनकी ही चर्चा करने लगा है। ग्लैमरस लाइफ की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है, इंस्टाग्राम पर माइक के तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

माइक ने अपने इंस्टा पर कहा कि वो इन दिनों सबसे बेहतरीन जिंदगी जी रहे हैं, वो छह बच्चों के पिता बनने वाले हैं। माइक अपने दोस्त की शादी में अपनी गर्लफ्रेंड को कुत्ते की चेन बांधकर पहुंचा था, जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया था।

Share:

Cauliflower खाने से दूर होती हैं कई प्रकार की बीमारियां

Fri Nov 27 , 2020
  फूल गोभी (Cauliflower) एक बहुत ही लोकप्रिय और टेस्टी सब्जी है जो हर भारतीय रसोई में बहुत प्रसिद्ध है विशेष रूप से आलू गोभी की सब्जी तो और ही, हालांकि बाजार में इसकी मांग बारह महीनों रहती है। ये हर मौसम में उपलबध होती है। खासकर सर्दियों के मौसम में इसकी सबसे ज्‍यादा आवक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved