img-fluid

पार्श्व गायक हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का 87 की उम्र में निधन

September 19, 2024

मुम्बई। पार्श्व गायक और संगीतकार (Playback singer and composer) हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के पिता विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya) का निधन हो गया है। दिवंगत संगीत निर्देशक और निर्माता (Music director and producer) विपिन रेशमिया ने 18 सितंबर (बुधवार) की रात 8:30 बजे आखिरी सांस ली। वह 87 वर्ष के थे और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (K Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके साथ ही वह उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझ रहे थे।


आज होगा अंतिम संस्कार
हिमेश रेशमिया के पिता का अंतिम संस्कार 19 सितंबर (गुरुवार) को जुहू में किया जाएगा। इसकी जानकारी फैशन डिजाइनर वनिता थापर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दी है। वनिता ने बताया कि गुरुवार (19 सितंबर) की सुबह पहले विपिन रेशमिया का पार्थिव शरीर घर लाया जाएगा और फिर उनके अंतिम दर्शक के लिए घर के दरवाजे खोले जाएंगे।

पिता को अपना गुरु मानते हैं हिमेश
विपिन, हिमेश के पिता ही नहीं, बल्कि उनके गुरु भी थे। ये बात खुद हिमेश रेशमिया ने इंटरव्यू में कही थी। हिमेश रेशमिया ने कहा था, ‘मेरे पापा, मेरे भगवान, मेरे गुरु हैं। मेरे पिता ने मुझे जो सिखाया है, मेरा म्यूजिक उसी की झलक है।’

इन फिल्मों को किया प्रोड्यूस
विपिन रेशमिया ने ‘द एक्सपोज’ (2014) और ‘तेरा सुरूर’ (2016) को प्रोड्यूस किया था। इन दोनों फिल्मों में उनके बेटे हिमेश रेशमिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, विपिन ने ‘इंसाफ का सूरज’ (1990) नाम की फिल्म के लिए म्यूजिक भी कम्पोज किया था, लेकिन किसी वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

Share:

Delhi: ‘एक देश, एक चुनाव’ के फैसले से आपके राज्‍य में कितना असर, इतना विरोध क्‍यों?

Thu Sep 19 , 2024
नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक(Union Cabinet meeting) में बुधवार (18 सितंबर को) ‘एक देश, एक चुनाव’ (‘One country, one election’)पर गठित उच्च स्तरीय समिति (High Level Committee)की रिपोर्ट मंत्रिमंडल(Report Cabinet) के समक्ष रखी गई, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। पूर्व राष्ट्रपति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved