नई दिल्ली (New Dehli)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda)से मुलाकात (appointment)की। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह पार्टी द्वारा उनके लिए तय की गई किसी भी जिम्मेदारी (Responsibility)को लेने के लिए तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उन्हें संगठन की एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यत: दक्षिणी राज्यों में पार्टी के अभियान का हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि नड्डा से मुलाकात के बाद शिवराज प्रसन्न मुद्रा में दिखे।
शिवराज ने कहा, “पार्टी कार्यकर्ता के रूप में पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी मैं उसे निभाऊंगा। पार्टी जो भी तय करेगी मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा। यदि आप एक बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं तो पार्टी जो भी निर्णय लेती है वह मान्य होता है।” आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने जेपी नड्डा के आवास पर 45 मिनट से अधिक समय बिताया।
पूर्व सीएम ने कहा कि संभावना है कि उन्हें पार्टी संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा, “मुझसे दक्षिण में पार्टी के अभियान में हिस्सा लेने के लिए कहा जा सकता है।” ‘लाडली बहना’ लाभार्थियों के साथ हालिया वीडियो के बारे में पूछे जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाई और बहन के बीच का बंधन शाश्वत रहता है।
कुछ दिन पहले शिवराज ने कहा था कि वह अपनी पार्टी से कुछ मांगने के बजाय मरना पसंद करेंगे। मोहन यादव को उनके स्थान पर नामित किए जाने के एक दिन बाद उन्होंने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, “मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता था कि मैं दिल्ली जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मर जाना पसंद करूंगा। मैं ऐसा नहीं करता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved