• img-fluid

    भोपाल में प्लेटफार्म टिकट 20 रुपए इंदौर में बेच रहे 10 रुपए महंगा

  • September 19, 2021

    इंदौर। रेलवे ने भोपाल (Bhopal) और हबीबगंज (haziganj) जैसे रेलवे स्टेशन (Railway station) पर प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) का शुल्क 20 रुपए कर दिया है, जबकि इंदौर (Indore) जैसे स्टेशन पर अभी भी 30 रुपए में प्लेटफार्म टिकट बेचा जा रहा है।
    कोरोना काल (Covid period) में रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों के अलावा दूसरे लोगों की आवाजाही कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) का रेट 50 रुपए कर दिया था। इंदौर सहित पूरे देश में प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) 50 रुपए का ही मिल रहा था, लेकिन कोरोना से राहत मिलने के बाद अब प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) के रेट कम किए जा रहे हैं। इंदौर में 23 जुलाई से प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) के रेट कम कर 30 रुपए कर दिए हैं। इसके साथ ही अभी चल रही विशेष ट्रेनों (Trains) का किराया भी न्यूनतम 30 रुपए ही है। हालांकि भोपाल रेलवे स्टेशन (bhopal railway station) पर दो दिन पहले प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) 50 रुपए से कम कर 20 रुपए का कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी बड़े स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) 20 रुपए ही कर दिया है। इंदौर चूंकि पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आता है, इसलिए अभी यहां मुख्यालय से टिकट के रेट कम करने के मामले में निर्णय नहीं हुआ है। स्थानीय रेल अधिकारियों का कहना है कि अगर मुख्यालय से आदेश आएगा तो इंदौर में भी प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) के रेट कम हो जाएंगे।


    Share:

    बहुत ही रोचक है मूषक का गणेश जी की सवारी बनने की कहानी, जानें मुनिवर के श्राप से कौन बना मूषक

    Sun Sep 19 , 2021
    गणेश महोत्सव (ganesh mahotsav) 10 सितंबर से आरंभ हो चुका है। भक्तों ने घरो में गणपति की स्थापना (ganpati sthapna) कर ली है। 10 दिवसीय महोत्सव के दौरान गणेश जी (ganesh ji) से जुड़ी हर चीज और किस्से को जानना शुभ माना जाता है. इन दिनों में गणपति की खूब सेवा की जाती है. उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved