इंदौर। रेलवे ने भोपाल (Bhopal) और हबीबगंज (haziganj) जैसे रेलवे स्टेशन (Railway station) पर प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) का शुल्क 20 रुपए कर दिया है, जबकि इंदौर (Indore) जैसे स्टेशन पर अभी भी 30 रुपए में प्लेटफार्म टिकट बेचा जा रहा है।
कोरोना काल (Covid period) में रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों के अलावा दूसरे लोगों की आवाजाही कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) का रेट 50 रुपए कर दिया था। इंदौर सहित पूरे देश में प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) 50 रुपए का ही मिल रहा था, लेकिन कोरोना से राहत मिलने के बाद अब प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) के रेट कम किए जा रहे हैं। इंदौर में 23 जुलाई से प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) के रेट कम कर 30 रुपए कर दिए हैं। इसके साथ ही अभी चल रही विशेष ट्रेनों (Trains) का किराया भी न्यूनतम 30 रुपए ही है। हालांकि भोपाल रेलवे स्टेशन (bhopal railway station) पर दो दिन पहले प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) 50 रुपए से कम कर 20 रुपए का कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी बड़े स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) 20 रुपए ही कर दिया है। इंदौर चूंकि पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आता है, इसलिए अभी यहां मुख्यालय से टिकट के रेट कम करने के मामले में निर्णय नहीं हुआ है। स्थानीय रेल अधिकारियों का कहना है कि अगर मुख्यालय से आदेश आएगा तो इंदौर में भी प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) के रेट कम हो जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved