• img-fluid

    एक जुलाई से बंद हो जाएंगे उज्जैन के उद्योगपुरी स्थित प्लास्टिक के प्लांट

  • December 30, 2021

    • अब लकड़ी और पत्तियों के बने पत्तल दोने और डिस्पोजेबल चलेंंगे

    उज्जैन। उज्जैन आने वाले वर्ष में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्लांट पूरी तरह बंद हो जाएंगे और यहां से उत्पादन भी नहीं होगा इसके लिए प्रदूषण विभाग ने चेतावनी दे दी है और इन प्लांट को अब बंद करा दिया जाएगा। वर्ष 2022 में 1 जुलाई से पूरे प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पाद बनाने वाले सभी कारखाने बंद कर दिए जाएंगे इसके लिए सरकार ने घोषणा कर दी है प्रदूषण विभाग ने प्रदेश के सभी प्लांट मालिकों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि वे 30 जून तक अपना कारोबार समेट लें, क्योंकि 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद प्रदेश में बिल्कुल नहीं बनेगा। पूरे प्रदेश में 48 ऐसे प्लांट और उज्जैन में पहले पहले चार प्लांट थे इनमें से दो बंद हो गए हैं और दो अभी चल रहे हैं। इन्हें भी 30 जून तक बंद कर दिया जाएगा।


    इसके बाद बाजार में सिंगल उस प्लास्टिक के उत्पाद दिखना बंद हो जाएंगे। अभी तक यह होता है कि सरकार समारोह आदि में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाती है लेकिन उनकी फैक्ट्रियां बंद नहीं करती थी। ऐसे में बाजार में ही उत्पाद दिख रहे थे वही सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग के बाद इसे फेंक दिया जाता था और नाले नालियों में बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक ही निकलता और इससे कई बार नाले नालियां जाम भी हो जाते हैं और प्रदूषण विभाग ने इन प्लांट को बंद करके लकड़ी और पत्ते पत्तियों से बने डिस्पोजेबल बनाने की बात कही है। इसके कारखाने बनाने वालों को सरकार प्रोत्साहित भी करेगी इस आशय के आदेश उज्जैन में भी आ चुके हैं और 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाले दो प्लांट भी बंद कर दिए जाएंगे।

    Share:

    पंचायत चुनावों पर लाखों खर्च... मतपत्र तक छप गए

    Thu Dec 30 , 2021
    उज्जैन। अंतत: पंचायत चुनाव को निरस्त करने की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दी। उसके पहले विधि विशेषज्ञों से भी राय ली, क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में प्रचलित भी है। यही कारण है कि आयोग ने अपने आदेश में भी विधि की वर्तमान स्थिति का खुलासा किया है। हालांंकि पंचायत चुनावों की उज्जैन सहित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved