• img-fluid

    जर्जर बिल्डिंग की छत का प्लास्टर गिरा, लोग बचे

  • October 03, 2023

    निगम घोषित कर चुका है जर्जर, नवनिर्माण की योजना भी बन गई, खाली करने के बजाय खतरे में रह रहे लोग

    इंदौर। एमआईजी कालोनी (MIG Colony) में बनी हाउसिंग बोर्ड (Housing Board) की पुरानी इमारतों को हाईराइज बनाने के मामले में भले ही भोपाल में सहमति हो गई हो, लेकिन काम आगे नहीं बढऩे के कारण यहां के लोगों का जीवन अब असुरक्षित होने लगा है। कल भी एक फ्लैट का प्लास्टर ऐसा गिरा कि वहां रह रहे लोग बाल-बाल बच गए।


    नगर निगम इन बिल्डिंगों को पहले ही जर्जर घोषित कर चुका है। जब भी यहां की बिल्डिंग तोडऩे  की बात सामने आई तो बिल्डिंग के नीचे रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया। दरअसल नीचे जो लोग रह रहे हैं, उन्होंने फ्लैट की निर्धारित जगह के अलावा एमओएस के क्षेत्र में दुकानें और मकान बना रखे हैं, वे इसे तोडऩे नहीं देना चाहते। इसको लेकर कई सालों से विवाद भी चल रहा है। जनप्रतिनिधियों के कारण यह मामला अभी ठंडा पड़ा है, लेकिन बिल्डिंग जर्जर होने के कारण बार-बार यहां कभी छत का प्लास्टर तो कभी बाहर की गैलरी उखड़ रही है। कल भी एक इमारत के फ्लैट की छत ऐसी गिरी कि उसमें रहने वाले लोग बच गए। अगर वे नीचे बैठे होते तो वे दुर्घटनाग्रस्त हो सकते थे। यहां रहने वाले अधिकांश लोग चाहते हैं कि यहां की इमारतें तोडक़र हाईराइज बनें, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के चलते काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। पिछले दिनों ही इमारत को हाईराइज बनाने के मामले में भोपाल में सैद्धांतिक सहमति बन गई है और आगे की कार्रवाई बोर्ड ने शुरू कर दी है।

    Share:

    महाराष्ट्र: नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 7 और मरीजों की मौत, 36 घंटे में 31 की गई जान

    Tue Oct 3 , 2023
    मुंबईः महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के अस्पताल में 24 मरीजों की मौत से पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि 7 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 31 हो गई है. मृतकों में 4 बच्चे शामिल हैं. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने मंगलवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved