• img-fluid

    इंदौर संभाग में प्लाज्मा ट्रांसफर के रेट तय

  • May 10, 2021

    इंदौर। (संजीव मालवीय) आज दोपहर में कोविड प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर एवं संभाग आयुक्त के द्वारा लैब संचालकों और हॉस्पिटल संचालकों (Hospital Management) की एक बैठक (Meeting) रखी गई थी, जिसमें कोविड मरीजों (Covid Patients) को प्लाज्मा (Plasma) देने के रेट(Rate) तय कर दिए गए हैं। इसमें पूरे संभाग (Division)  में केवल 11000 रुपये में प्लाज्मा ट्रांसफर किया जा सकेगा। इसमें सभी प्रकार के टेस्ट (Test)का चार्ज (Charge)शामिल रहेगा।

    इसके पहले जिला प्रशासन (District Administration) को शिकायत (Complaint) मिल रही थी कि हर लैब (Lab) और हॉस्पिटल (Hospital) में प्लाज्मा के अलग-अलग रेट लिए जा रहे हैं। कहीं 15000 रुपये लिए जा रहे हैं तो कहीं 20 से 22 हजार तक के रेट लिए जा रहे हैं। इसके बाद आज दोपहर रेसीडेंसी कोठी(Residency Kothi) में कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silawat) एवं संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह(Collector Manish Singh)  ने एक बैठक ली।

    बैठक में पूर्व विधायक (Ex-MLA) और जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर भी मौजूद थे। बैठक में जिले के सभी लैब और अस्पताल संचालकों से चर्चा की गई, जहां प्लाज्मा ट्रांसफर(Plasma Transfer)  किया जाता है। कुछ अस्पताल संचालक 15 हजार रुपये के आसपास रेट रखने की बात कह रहे थे, लेकिन बैठक के बाद संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि 11 हजार रुपये प्लाज्मा की एक यूनिट का रेट तय कर दिया गया है। इससे ज्यादा कोई भी अस्पताल वसूली करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई (Strict Action) की जाएगी। यह देश इंदौर संभाग के सभी जिलों (Districts) के लिए लागू किया गया है।

    Share:

    गर्मियों में बेहद लाभकारी है नारियल पानी, इम्‍युनिटी बढ़ानें के साथ देता है कई फायदें

    Mon May 10 , 2021
    नारियल पानी में कैल्शियम,मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व मौजूद होते हैं। जो पूरे शरीर को पॉवर देते हैं। कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of corona) से बचने के लिए लोग नेचुरल तरीके अपना रहे हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को बढ़ाने के लिए तमाम लोग अपनी डाइट में नारियल पानी को शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved