जबलपुर। मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में आज दो कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई। इनमे से एक 66 और दूसरे 55 वर्ष पुरुष शामिल है। दोनो ही मरीज ऑक्सीजन पर है और गंभीर हालत में है। मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार के अनुसार प्लाज्मा थेरेपी के पश्चात उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। जरूरत पडऩे पर उनको एक यूनिट और दिया जा सकता है। प्लाज्मा थेरेपी मेडिसिन एवं पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में दी गई। जिसमे डॉ जितेंद्र भार्गव, डॉ ऋतु गुप्ता, डॉ नीरज जैन, डॉ मयंक, डॉ प्रगति शामिल है।
कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों से आग्रह किया है कि वे अपना प्लाज्मा डोनेट करने मेडिकल कॉलेज जरूर जाएं ताकि कोरोना से गंभीर रूप से बीमार मरीजों का जीवन बचाया जा सके।