• img-fluid

    प्लाज्मा किट का फिर टोटा, भटकते रहे डोनर और परिजन

  • May 08, 2021

     


    रेडक्रॉस की मदद से घर जाकर सैम्पलिंग तो करवाई मगर टेस्टिंग के रिजल्ट भी मिल रहे हैं विलम्ब से
    इंदौर।  प्लाज्मा डोनेशन (plasma donation) बढ़वाने के लिए रेडक्रास (red cross) की मदद से घर-घर जाकर कोरोना से स्वस्थ हो चुके लोगों की एंटीबॉडी टेस्टिंग के लिए सैम्पलिंग कराई जा रही है। मगर टेस्टिंग किट की कमी के कारण जहां सैम्पलिंग के रिजल्ट भी विलंब से मिल रहे हैं, वहीं कल तो प्लाज्मा किट (Plasma kit) का ही टोटा अधिकांश ब्लड बैंक में पड़ गया, जिसके कारण डोनर और मरीजों के परिजन सुबह से शाम तक इधर से उधर भटकते रहे। कल भी 40 से अधिक सैम्पल तो हुए मगर 5 लोगों को ही प्लाज्मा डोनेट हो सका। गंभीर कोरोना मरीजों को इंजेक्शनों के अलावा प्लाज्मा भी दिया जा रहा है। एमवाय के ब्लड बैंक से 15 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और 5 से डोनेट भी करवाया, लेकिन निजी प्लाज्मा सेंटर जो निजी अस्पतालों में हैं वहां किट की कमी के कारण यह काम प्रभावित हुआ।


    संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma) की पहल पर प्लाज्मा डोनेशन ( plasma donation) का अभियान पिछले दिनों शुरू किया, जिसमें नगर निगम की टीम भी संभावित प्लाज्मा डोनरों से सम्पर्क कर रही है। दरअसल कुछ समय पूर्व जो लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए और अब स्वस्थ हो गए उनका प्लाज्मा लेकर गंभीर मरीजों को दिया जाता है। दामोदर युवा संगठन के अशोक नायक का कहना है कि घर-घर जाकर सैम्पलिंग करवाने के परिणाम अच्छे मिले हैं और रोजाना 70-80 सैम्पलिंग हो रही है। रेडक्रास (red cross) की मदद से कल भी चल रही जांच सेंट्रल लैब द्वारा की जाती है और यह जांच नि:शुल्क करवाई जा रही है, लेकिन टेस्टिंग किट की कमी के कारण भी सैम्पलिंग के रिजल्ट थोड़े विलंब से मिले। हालांकि टेस्टिंग किट की समस्या तो हल हो गई, लेकिन सबसे बड़ी मुसीबत प्लाज्मा किट की कमी के कारण आ रही है। कल भी कई डोनर दिनभर भटकते रहे और जिन मरीजों को प्लाज्मा देना था उनके परिजन भी परेशान हुए। कल सैम्पलिंग का काम भी प्रभावित हुआ, क्योंकि टीम में शामिल कुछ लोग हड़ताल पर थे। अब आज से सैम्पलिंग फिर बढ़ेगी, लेकिन प्लाज्मा किट की कमी दूर नहीं की गई तो डोनेट करने वालों को भी परेशानी होगी। इधर नगर निगम की टीम भी लगातार इस अभियान में जुटी है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बताया है कि इस अभियान में विभिन्न एनजीओ और मीडिया प्रतिनिधियों का सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है। इंदौर के अनेक डोनर पहल कर रहे हैं और प्लाज़्मा डोनेट कर रहे हैं। आयुक्त नगर निगम और इस अभियान की नोडल अधिकारी सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशन में नगर निगम की टीम स्वास्थ्य विभाग से संभावित डोनर की सूची प्राप्त कर उनसे घर-घर जाकर संपर्क कर रही है। उल्लेखनीय है कि प्लाज़्मा डोनेशन के लिए गत दिवस प्रीतमलाल दुआ सभागृह में एक कैंप भी लगाया गया था। जहाँ पर बड़ी संख्या में युवाओं ने आकर प्लाज़्मा डोनेट किया।

    Share:

    खजराना क्षेत्र में सनसनीखेज हत्याकांड, लूडो खेल रहे थे, हत्या, एक भागा, दो धराए

    Sat May 8 , 2021
    इंदौर।  देर रात खजराना क्षेत्र (Khajrana Kshetra)  में एक युवक (Youth) की मैदान में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों का युवक से पुराना विवाद था। खाली मैदान में आरोपी मोबाइल (Mobile) पर लूडो गेम (Ludo Game) खेल रहे थे, तभी युवक वहां पहुंचा और फिर विवाद के बाद उसकी हत्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved