• img-fluid

    पौधे तो लगा दिए, अब इन्हें हरे रखने के लिए बनाया प्लान

  • July 17, 2024


    आज से तालाब का गहरीकरण करने के साथ एसटीपी के पानी के लिए भी लाइनें बिछाएंगे

    इंदौर। पिछले दिनों रेवती रेंज (Revathi Range) में साढ़े 12 लाख पौधे (12 lakh plants) लगाए जाने के बाद अब उनकी सुरक्षा को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। वहां बने तालाब का गहरीकरण (deepening of the pond) आज से शुरू किया जाएगा, ताकि वहां से पानी लेकर पौधों को दिया जा सके। इसके साथ ही ड्रीप सिस्टम (drip system) भी लगाया जाएगा। एसटीपी (STP) का पानी वहां लाने के लिए कुछ हिस्सों में लाइनें बिछाने के साथ-साथ 15 गार्ड भी तैनात होंगे।


    कल नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा और एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर ने अफसरों के साथ रेवती रेंज के कई स्थानों का दौरा किया था। इस दौरान पौधों की सुरक्षा को लेकर अफसरों को निर्देश देने के साथ सुझावों पर भी मौके पर मंथन किया गया। वहां पिछले दिनों लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त रूप से 15 गार्ड तैनात किए जाएंगे, ताकि वे पूरे परिसर की देख-रेख करने के साथ पौधों की स्थिति का ख्याल रखें। राठौर के मुताबिक वहां एसटीपी का पानी लाने के लिए कई हिस्सों में लाइनें बिछाने का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। पौधों की सिंचाई हेतु तालाब का गहरीकरण आज से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही पहले से वहां दो बोरिंग हैं, दो और नए बोरिंग कराए जाएंगे, ताकि पौधों को पर्याप्त पानी मिल सके। वर्तमान में वहां पानी की 6 बड़ी टंकियां रखी गई हैं और उन टंकियों के माध्यम से ड्रीप सिस्टम से सिंचाई करने का काम भी चल रहा है। इन सबके साथ वहां आने वाले लोगों के लिए वॉच टॉवर भी लगाया जाएगा।

    Share:

    मिस कॉल से शुरू हुई मोहब्बत, बच्चों के साथ भागी 2 बहनें; फिर बनी प्रेमी की दुल्हन

    Wed Jul 17 , 2024
    कोण्डागांव: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोण्डागांव (Kondagaon) से लव अफेयर (Love Affair) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 सगी बहनें (real sisters) एक साथ अपना ससुराल छोड़कर अपनी प्रेमियों से भाग गई. महिलाएं अपने साथ बच्चों को भी लेकर निकली थी. फिर दोनों ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी भी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved