• img-fluid

    विश्व पर्यावरण दिवस पर हजारों पौधे लगाए, संरक्षण की शपथ ली

  • June 06, 2023

    • कल दिनभर विभिन्न संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित किए
    • कांग्रेस नेता विवेक यादव ने कपड़े की थैलियाँ बाँटी

    उज्जैन। शहर में कल विश्व पर्यावरण दिवस अनेक संस्थाओं में बढ़-चढ़कर मनाया गया और हजारों की संख्या में पौधे लगाए गए तथा इनके संरक्षण की शपथ ली गई। विक्रम विश्वविद्यालय सहित माधव कॉलेज में संगोष्ठी के आयोजन हुए तथा एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक किया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षमित्र सेवा समिति ने सतत प्राणवायु अभियान के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में 2 हजार पौधे लगाने के संकल्प के साथ पौध रोपण प्रारंभ किया। जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष अजय भातखंडे ने बताया कि स्व. कैप्टन के. एन. महाडिक की स्मृति में आरोग्य वाटिका और स्व. सुशीला राठी और स्व. राजकुमारी गर्ग की स्मृति में सुराज वाटिक का फेन्सिंग कर नवनिर्माण किया गया है। इस हेतु डॉ. महाडिक परिवार और डॉ. मंजू राठी परिवार ने विशेष सहयोग किया है। इस अवसर पर वृक्षमित्र अतिथि डॉ. कैलाश पेढणेकर, डॉ. सुधीर गवारिकर, डॉ. एच. एम. मंगल थे। डॉ. विजय गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान आपाधापी के समय में अधिक से अधिक प्रकृति के साथ रहने हम अवसाद से बच सकते हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. रजत महाडिक, डॉ. मंजू राठी, डॉ. भटनागर, डॉ. हर्ष मंगल, कुलपति अखिलेश पांडे, दुर्गेश जोशी, खेम चंदन, आशुतोष पंडित, मिलिंद लेले, योगेश शुक्ला, संदीप जोशी, गोपाळ महाकाळ, प्रवीण बहुलकर, श्रीमती अस्मिता भातखंडे, श्रीमती लीना चंदन उपस्थित थे।

    • दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जयिनी ने किया पौधारोपण : अतिशय क्षेत्र नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जयसिंहपुरा में पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जयिनी ने पौधे लगाए। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंघई ने बताया कि इस अवसर पर देवेंद्र कांसल, जम्बू जैन धवल, नवीन जैन, विपिन पाटनी, दिलीप सोगानी, प्रदीप पंड्या, प्रतीक चौधरी, डॉ. सी.के. कासलीवाल, गजेंद्र कासलीवाल, रमेश जैन, प्रशांत जैन आदि उपस्थित थे।
    • साइंस कॉलेज में व्याख्यान के साथ रैली निकाली : साइंस कॉलेज में एनएसएस और एनसीसी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान पर्यावरण की सुरक्षा विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. ध्वनि शर्मा उपस्थित हुए। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.के. गुप्ता ने की। स्वागत भाषण डॉ. कल्पना सिंह ने दिया। प्राचार्य डॉ. वी. के. गुप्ता ने कहा कि पंचमहाभूत की संकल्पना जो वेदो में है उसके संतुलन मे ही पर्यावरण का संतुलन है। कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी डॉ प्रमिला बघेल, एनएसएस प्रभारी डॉ प्रदीप लाखरे, डॉ प्रमोद मालवीय, डॉअनिल पांडे एवं अन्य प्राध्यापकगण, अतिथि विद्वान तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के छात्र उदयसिंह चौहान तथा आभार डॉ कल्पना सिंह ने माना।
    • आम के वृक्ष लगाए : सोमवार को भारतीय जैन संघटना द्वारा बडऩगर रोड़ पर अभ्युदयपुरम जैन गुरुकुल पर 11 आम के वृक्ष लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर ओम जैन, सरंक्षक प्रफुल्ल गादिया, अध्यक्ष कल्पना सुराना, मनीषा औरा, संजय औरा व कई समाजजन उपस्थित थे। जानकारी सचिव मंजुला बाँठिया ने दी।

    कांग्रेसियों ने कपड़े की थैलियाँ बाँटी
    पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया एवं विवेक यादव द्वारा पर्यावरण की रक्षा की दृष्टि से प्लास्टिक की थैलियों में सामान ना लेने का निवेदन करते हुए कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विवेक यादव ने कहा कि पर्यावरण को प्लास्टिक से बहुत हानि पहुंचती है और जनजीवन अस्त व्यस्त भी होता है। सोमवार को सब्जी मंडी में खरीदी करने आई हुई माता बहनों को कपड़ों की थैलियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अरुण वर्मा, अभिषेक शर्मा, मोती भाटी, परमानंद मालवीय, अतुल सोलंकी, ललित लुल्ला, राजेश बाथली आदि उपस्थित थे। जानकारी पं. राजेश तिवारी ने दी।

    माधव कालेज में हुई कार्यशाला, पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ
    5 जून को शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविधालय में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक कार्यशाला, पर्यावरण संरक्षण संबंधित शपथ, जन-जागरूकता रैली एवं वृक्षारोपण आदि गतिविधियों का आयोजन दर्शनशास्त्र विभाग, भूगोल विभाग, एन.सी.सी. एवं आइ.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ. जे.एल. बरमैया के मार्गदर्शन में किया गया। महाविद्यालय के डॉ. आर.आर.गोरास्या ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण शहर डूब रहे हैं, कई जगह सूखा पड़ रहा है, दुनिया भर के अभियान चल रहे हैं और बहुत सारे कार्यक्रम हम आयोजित करते हैं पर इनको व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। डॉ. मोहन निमोले ने इस अवसर बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमे अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाने हेतु एक शपथ दिलवाई, जो पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट थीम पर आधारित थी।

    महावीर इंटरनेशनल केंद्र के 48 वर्ष पूर्ण होने पर किया पौधारोपण
    महावीर इंटरनेशनल केन्द्र द्वारा संस्था के 48 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पर्यावरण दिवस पर 48 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद सुशील श्रीवास तथा विशेष अतिथि अशोक भंडारी थे। इस अवसर पर राजेन्द्र हिंगड़, सुनील दोशी, प्रमोद कोठारी, गोविंद तोतला आदि मौजूद थे।

    Share:

    हत्या के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पूछताछ में खुलेंगे और भी राज

    Tue Jun 6 , 2023
    मुरवास पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार सिरोंज। मुरवास पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार जगतार कर लिया गया है। मामला संवेदनशील होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पूरी निगरानी करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिलवाया। मुरवास थाना प्रभारी ने बताया कि 3 मई को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved