सारे पौधे और पेड़ जेसीबी से तोड़े
इन्दौर। नगर निगम उद्यान विभाग (Municipal Park Department) के अधिकारियों ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) के दौरान बेहतर ढंग से अपनी कलाकारी बताई थी और कागजों पर ही कीमती पौधे लगाना बताकर लाखों के बिल तैयार कर लिए। अब शांतिपथ के डिवाइडरों में लगाए गए कीमती पौधे पिछले दो दिनों से जेसीबी से तहस-नहस कर हटाए जा रहे हैं। जब वहां डिवाइडर बनाने ही थे तो महंगे पौधे क्यों लगाए गए?
इससे पहले भी उद्यान विभाग के कई कारनामे सामने आ चुके हैं, जिनमें चुनिंदा फर्मों से पौधे महंगे दामों पर खरीद लिए गए, जबकि उन्हीं पौधों की कीमत बाजारों में काफी कम है। रेसकोर्स रोड से लेकर जंजीरवाला और सुपर कॉरिडोर से लेकर बापट चौराहा तक लगाए गए महंगे जूही, चंपा और अन्य प्रजाति के पौधे सम्मेलन खत्म होते ही गायब हो गए। अब निगम उद्यान विभाग की टीम ने पिछले दो दिनों से नगर निगम से शांतिपथ होते हुए डीआरपी जाने वाले मार्ग पर डिवाइडरों को तोडऩा शुरू किया तो वहां प्रवासी सम्मेलन के दौरान लगाए गए बेशकीमती पौधे भी तहस-नहस कर दिए गए। कई रहवासियों ने वहां लगाए गए पौधे इस प्रकार तोडऩे पर निगम अफसरों से सवाल जवाब किए तो वे वहां से रवाना हो गए। पूरे डिवाइडरों के बीच करीब 300 से ज्यादा महंगे पौधे लगे थे, जिन्हें नष्ट कर दिया गया और जो बड़े आकार के पेड़ थे, उन्हें छोड़ दिया गया। यहां नए पैटर्न के डिवाइडर बनाने का काम शुरू करने के लिए पुराने डिवाइडर तोडऩे का काम चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved