उज्जैन। अपनों की स्मृति में परिवार के सदस्यों के साथ ही छोटे-छोटे बच्चे भी अपने हाथों में पौधे लेकर आए और पौधरोपण किया। बच्चों में उत्साह मन में अपनों के प्रति समर्पण से ऐसा लग रहा था, जैसे वह पौधे लगा रहे हैं वैसे ही इन पौधों को बड़ा भी करेंगे।
ओखलेश्वर श्मशान घाट तीर्थ क्षेत्र स्मृति वन में 211 पौधे परिजनों ने अपनों की स्मृति में पौधारोपण किया। अध्यक्षता माली समाज के अध्यक्ष नारायण गेहलोत ने की और मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत प्रचारक योगेश शर्मा, पूर्व निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत मोहन मारु थे। पौधरोपण का शुभारंभ पं. हेमंत शर्मा ने पौधों व गड्ढों का पूजन कर किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम त्रिवेणी (बड़, पीपल, नीम) का रोपण अतिथियों ने किया। बाद में शहीद सैनिकों की स्मृति में पौधारोपण किया गया। कोरोना काल में उज्जैन में उपचार के दौरान स्वर्गवासी हुए मोहनलाल सोलंकी खातेगांव, जिनका अंतिम संस्कार ओखरेश्वर श्मसान पर ही किया गया था उनके पुत्र श्याम सोलंकी ने खातेगांव से यहां आकर अपने पिताश्री की स्मृति में पौधा लगाया। सरस्वती शिशु मंदिर मारूतिगंज के आचार्य देवेंद्र सिकरवार की स्मृति में उनके विद्यार्थियों ने पुत्री राधिका के साथ पौधारोपण किया। पूर्व सैनिक रामसिंग जादोन और उनकी टीम ने उज्जैन के पांचों शहीदों की स्मृति में पौधे लगाए। समिति के सचिव दीपक सांखला ने बताया कि जिन परिवार ने स्मृति वन में पौधारोपण किया गया है, जिनकी स्मृति में पौधा लगाया गया है, उन सभी का पंजीयन किया गया, जिन्हें समय-समय पर समिति यहां आमंत्रित करती रहेगी। समिति के सत्यनारायण कछावा ने बताया कि स्मृति वन क्षेत्र में नगर निगम, वन विभाग, वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति व ओखरेश्वर श्मशान विकास समिति के सहयोग से कुल 5 सौ पौधे विभिन्न समाज के समाज सेवीयों, पत्रकार भाईयों, राजनीति क्षेत्र में कार्यरत ऐसे लोग जो कोराना काल या अन्य किसी कारण से स्वर्गवास हो गया है, उनकी स्मृतियों में लगाए जा रहे हैं। यह अभियान एक सप्ताह तक चलता रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved