img-fluid

चुनाव की तर्ज पर चलेगा पौधारोपण अभियान

May 31, 2024

किसी ने आयुर्वेद के पौधे लगाने तो किसी ने फलों के पौधे लगाने का दिया सुझाव

इंदौर। भाजपा (BJP) जिस तरह से बूथ (booth) की समितियों के माध्यम से चुनाव (elections) लड़ती है, उसी तरह से इंदौर (Indore) में 51 लाख पौधे (51 lakh plants) लगाने की तैयारी की जाएगी। कल पहली मीटिंग में भाजपा के पार्षदों (Councillors) से सुझाव लिए गए और उनसे कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्र में मीटिंग लेकर वहां लगे पेड़ों की गिनती करें और ये भी पता करें कि कहां-कितने पेड़ लगाए जा सकते हैं।


शहर में 51 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनने जा रहा है। इसी को लेकर अब जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पहली बैठक भाजपा कार्यालय में ली। इस बैठक में सभी भाजपा पार्षदों और कुछ वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया था, जिसमें मंत्री तुलसी सिलावट के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सभापति मुन्नालाल यादव एवं नगर पदाधिकारी भी मौजूद रहे। विजयवर्गीय ने सभी को 51 लाख पौधे लगाने की योजना समझाई। उन्होंने पार्षदों से पूछा कि वे किस तरह से इस कार्य को अंजाम देंगे। इस पर सभी पार्षदों ने अलग-अलग तरीके बताए। बाद में विजयवर्गीय ने कहा कि हम कैडरबेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं और यह काम उसी तरह करेंगे तो आसानी से पूरा कर लेंगे। इसके लिए हमें अपने-अपने मतदान केंद्रों पर बूथ की टोली को सक्रिय करना पड़ेगा, जो लोगों के साथ यह काम करेगी। इंदौर जिले में फिलहाल ढाई हजार से ज्यादा मतदान केंद्र हैं। सबसे पहले इन बूथों पर जाकर पता करें कि कितने पेड़ लगे हैं और नए पेड़ कहां लगाए जा सकते हैं। उसकी सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं। इन्हें संभालने की जवाबदारी लें और आसपास के लोगों को भी जाग्रत करें कि पेड़ बिना तो कुछ नहीं है। इस अभियान को एक मिशन के रूप में हमें लेना है। कुछ पार्षदों ने गार्डन में आयुर्वेदिक पौधे लगाने की बात भी कही और कुछ ने फलदार पौधारोपण की बात भी कही, जिससे वे आगे चलकर छांव तो दें ही और जरूरतों को भी पूरा करें।

व्यापारियों और बिल्डरों की भी बैठक
दूसरी बैठक ्व्यापारिक प्रकोष्ठ की थी, जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे। इस बैठक में प्रमुख बाजारों के व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुलाया गया था। उनसे भी यही पूछा गया कि बाजारों या उनके घरों के आसपास कितने पौधे लगाए जा सकते हैं। वहीं रात को भी एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के नामी बिल्डर्स और कालोनाइजर्स को आमंत्रित किया गया था। विजयवर्गीय ने सभी को कार्ययोजना बताई कि कैसे काम करना है।

Share:

35 से 40 प्रतिशत घटी दरों में विकास कार्यों के ठेके लेकर करते फर्जीवाड़ा

Fri May 31 , 2024
निगम के फर्जी बिल महाघोटाले की एक हकीकत यह भी, चार फर्मों की ७५ फाइलें लेखा शाखा ने ड्रैनेज को जांच के लिए और भिजवाई, दो अन्य फर्मों के ठेकों की भी निकाल रहे हैं जानकारी इंदौर। नगर निगम में जहां नेताओं के प_े और कर्मचारियों के रिश्तेदार ठेकेदार बने हैं, वहीं कई विकास कार्यों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved