• img-fluid

    घर में लगा लें ये एक चमत्‍कारिक पौधा, दूर होगी धन की समस्‍या, जमकर बरसेगा पैसा

  • August 28, 2022

    नई दिल्‍ली। पेड़ पौधे घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ वास्तुदोष (architectural defect) को भी बेहतर बनाते हैं. सावन, भादो में वृक्षारोपण (tree planting) करना सबसे उत्तम माना जाता है. हिंदू धर्म में कुछ वृक्ष पूज्यनीय माने गए हैं, जैसे पीपल, तुलसी, वट, केले आदि. ये पेड़ जिंदगी से कई दोष दूर करने का काम करते हैं. वास्तु शास्त्र में एक ऐसे पौधे का जिक्र है जिसके प्रभाव से बिगड़े काम (bad work) बनने लगते है, इसे घर में लगाने से धन की कभी कमी नहीं होती. इस पौधे का नाम है मयूर शिखा. आइए जानते हैं इसे घर में लगाने के फायदे.



    मयूरशिखा पौधे के फायदे
    धन की समस्या
    मयूरशिखा पौधे (peacock plant) के फूल मोर की शिखा के समान दिखाई देते हैं. बेंगनी रंग के ये फूल मखमल की तरह होते हैं. इसे मोरग भी कहा जाता है. इसका अंग्रेजी ना पीकॉक्स टेल है. मान्यता है कि इसे घर में लगाने के बाद कभी दरिद्रता नहीं आती. धन संबंधी समस्याओं का निवारण हो जाता है.

    सकारात्मक ऊर्जा
    वास्तु के अनुसार ये पौधा घर के वास्तुदोष दूर करने के लिए बहुत लाभकारी माना गया है. इसके घर में होने से घर की सुंदरता के साथ सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है. नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है.

    पितृदोष
    कुंडली में पितृदोष है तो इसे घर की उत्तर दिशा में लगाना शुभ रहेगा. मान्यता है इससे पिृत दोष के प्रभाव कम होते हैं. परिवार में खुशहाली आती है. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है.

    बुरी शक्ति
    वास्तु के अनुसार मयूरशिखा का पौधा घर के प्रवेश द्वार पर लगाने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती. घर के सदस्यों का स्वास्थ बेहतर रहता है.

    औषधि से परिपूर्ण
    आयुर्वेद में इस पौधे का उपयोग किया जाता है. ये शीत, अम्ल, लघु, कफ- पीतशामक, कषाय, डायबिटीज जैसे बीमारियों के इलाज में कारगार है.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नहीं करते हैं। इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

     

    Share:

    Hartalika Teej 2022 : हरतालिका तीज के दिन करें ये 3 उपाय, दूर होगी विवाह से जुड़ी ये समस्‍याएं

    Sun Aug 28 , 2022
    नई दिल्ली। हरितालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत विशेष तौर पर विवाह और वैवाहिक संबंधों (Marriage and matrimonial relations) को उत्तम बनाने वाला पर्व है. हरतालिका तीज का व्रत इस साल 30 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन छोटे से उपाय से विवाह से जुड़ी हर समस्या का समाधान पाया जा सकता है. अक्सर आपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved