नई दिल्ली (New Dehli) । बारिश का मौसम (weather) सुहावना (nice) होने के साथ ही काफी रोमांटिक (Romantic) भी होता है। इस मौसम (Season) में ज्यादातर लोग घूमने फिरने की प्लानिंग (planning) करते हैं। यहां जानिए कि अभी किन जगहों पर जाने से बचें।
भारत के अलग-अलग शहरों में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कई जगहों पर तो लोगों को सालों पुराने घर भी पानी में ढह गए। वैसे तो बारिश एक ऐसा मौसम में जो काफी सुहावना लगता है। इस मौसम में ज्यादातर घूमक्कड़ लोग घरों से बाहर निकल कर नई जगहों को एक्सप्लोर करने की प्लानिंग करते हैं। इस दौरान हरियाली के बीच झरनों को देखना काफी रोमांटिक लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोमांटिक दिखने वाली कई जगह बारिश के मौसम में खतरनाक साबित हो सकती हैं। इस आर्टिकल में जानिए कि आपको इस दौरान किन जगहों पर जाने से बचना चाहिए।
ये भी जान ले
बारिश के मौसम में पार्टनर के साथ घूमने का अलग मजा होता है। हालांकि, इस दौरान कुछ लोग दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर भी जाना पसंद करते हैं। किसी भी ट्रिप पर जाने से एंजॉयमेंट तो होता ही है, साथ ही मन और बॉडी भी पूरी तरह से रिफ्रेश महसूस करने लगती है। हालांकि, अगर मौसम के मुताबिक जगह को ना चुना जाए तो आप रिलैक्स की बजाए टेंशन में आ सकते हैं। अगर आप इस दौरान घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो किसी भी पहाड़ी जगह पर जाने से बचें। दरअसल, बारिश की वजह से हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, आगरा और हरियाणा जैसे शहरों की कई जगहों पर पानी भर गया है। ऐसे में इन जगहों पर जाना खतरे से खाली नहीं है।
कहां जाएं
अगर आप किसी सेफ जगह पर जाने की प्लानिंग कर भी लेते हैं तो हो सकता है कि वहां जाने के रास्ते में पानी भरा हो या फिर बहुत ज्यादा ट्रैफिक हो, ऐसे में मूड स्पॉइल हो सकता है। बारिश के दिन में मन को शांत करने के लिए आप अपने घर के आस पास की जगहों पर जा सकते हैं जो रेड जोन में ना आती हों और जहां पर कुछ देर के लिए एंजॉ कर सकें। इसके अलावा रिलैक्स करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पिकनिक प्लान करें, हालांकि इसके लिए कहीं बाहर जाने से अच्छा है आप घर की छत पर जाएं और कुछ टेस्टी खाने के साथ गेम्स और बारिश को एंजॉय करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved