• img-fluid

    नई गाड़ी खरीदने का प्लान? इन कारों पर मिल रहा 1.26 लाख तक का डिस्काउंट

  • November 06, 2024

    डेस्क: दिवाली 2024 ऑफर्स खत्म हो गए लेकिन फिर भी आप नई कार (New Car) पर लाखों रुपये (Lakhs Rupees) की छूट चाहते हैं? तो Honda कंपनी की तरफ से गाड़ियों पर लाखों रुपये के डिस्काउंट (Discount) का फायदा उठा सकते हैं. Honda Elevate के अलावा Honda City और Honda Amaze को सस्ते में बेचा जा रहा है.

    होंडा कंपनी की इन गाड़ियों पर 1 लाख 26 हजार रुपये तक का की भारी छूट मिल रही है. ध्यान दें कि इन ऑफर्स का फायदा आप 30 नवंबर तक ही उठा सकते हैं. ऑफर की राशि ग्रेड, वेरिएंट और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. स्टॉक रहने तक ही ऑफर का फायदा मिलेगा.

    Honda Elevate : इस एसयूवी को खरीदने पर आप लोगों को 86,100 रुपये तक की छूट का फायदा मिल रहा है. होंडा कंपनी की इस एसयूवी का दाम 11 लाख 91 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है. ZX वेरिएंट के साथ 86,100 रुपये तक, Apex Edition के साथ 56,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.


    Honda City : होंडा सिटी का 5th जेनरेशन मॉडल 1 लाख 07 हजार 300 रुपये की छूट तो वहीं City e: HEV वेरिएंट पर 90 हजार तक बचाने का बढ़िया मौका है. 5th जेनरेशन वाले वेरिएंट की कीमत 12.08 लाख (एक्स-शोरूम) तो वहीं हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 20 लाख 55 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

    Honda Amaze : इस कॉम्पैक्ट सेडान पर 1 लाख 26 हजार 200 रुपये तक का बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है. होंडा अमेज की कीमत 7 लाख 62 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी का नया 3rd जेनरेशन मॉडल अगले महीने चार दिसंबर को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है.

    Share:

    ज्यादा वोट अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी की गारंटी नहीं! कैसे जानिए

    Wed Nov 6 , 2024
    वाशिंगटन। देश की जनता जिसे सबसे ज्यादा वोट दे, वो जीता. यही तो सीधा सा फॉर्मूला है जिसे दुनिया के तकरीब हर चुनावी प्रक्रिया में अपनाया जाता है. लेकिन सुपरपावर अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) थोड़ा हटके है. आज से दो दशक पहले जब अमेरिका की नींव रखने वाले उनके फाउंडिंग फादर्स ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved