• img-fluid

    4 माह में हो जाएगी इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन की प्लानिंग, इंदौरी फर्म को ही मिलेगा जिम्मा, शहर में 200 नए बस स्टॉप भी बनाएगा प्राधिकरण

  • October 03, 2024

    • सुपर कॉरिडोर की तीनों योजनाओं में विद्युतीकरण का काम भी अब होगा शुरू, भूखंडों के टेंडर सहित कुछ अन्य प्रस्तावों पर भी आज की बोर्ड बैठक में होंगे फैसले

    इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन की प्लानिंग पर काम शुरू किया गया है और अगले चार माह में प्राधिकरण बोर्ड द्वारा मंजूर कंसल्टिंग फर्म को इसका जिम्मा आज सौंप दिया जाएगा। बोर्ड बैठक में प्राप्त तीन टेंडरों में से एक फर्म का चयन किया जाना है, जिसमें इंदौरी फर्म मेहता एंड एसोसिएट ने सबसे कम 2 करोड़ 90 लाख का टेंडर दिया है, जो सबसे न्यूनतम होने के कारणमंजूर किया जाएगा। शहर में 200 नए बस स्टॉप भी प्राधिकरण बनाएगा। वहीं शेष बस स्टॉप निर्माण का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। पिछले दिनों एआईसीटीएसएल ने पुराने बस स्टॉपों को नया करने के लिए टेंडर भी बुला लिए हैं।

    आज नवरात्रि के पहले दिन ही इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयोजित की गई है, जिसमें मुख्य रूप से इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन को लेकर कंसल्टिंग फर्म का चयन किया जाना है। दरअसल, पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री ने इंदौर में घोषणा की थी कि 4 जिलों को मिलाकर मेट्रो पॉलिटन रीजन तैयार किया जाएगा, जिसमें इंदौर के साथ उज्जैन, देवास, धार शामिल रहेंगे। नतीजतन कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन की प्लानिंग शुरू करवा दी और इसका जिम्मा चूंकि प्राधिकरण को सौंपा गया, लिहाजा उसने पिछले दिनों ऑनलाइन कंसल्टेंसी फर्म के लिए टेंडर जारी किए, जिसमें तीन फर्मों ने हिस्सा लिया।


    इसमें अहमदाबाद की एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 5 करोड़ 80 लाख रुपए मूल्य का टेंडर भरा है, तो मुंबई की टंडन अर्बन सॉल्यूशंस प्रा.लि. ने 4 करोड़ 25 लाख का, तो इंदौर की मेहता एंड एसोसिएट एलएलपी ने सबसे कम 2 करोड़ 90 लाख का टेंडर भरा है। आज प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में न्यूनतम दर के आधार पर मेहता एंड एसोसिएट को इसका जिम्मा मिल जाएगा। प्राधिकरण का कहना है कि कंसल्टिंग फर्म को 4 माह में इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन की प्लानिंग करके सौंपना है, जिसे फिर बाद में शासन को भेजा जाएगा और अगर उसमें कुछ संशोधन करना पडऩा तो वह शासन के निर्देश पर करेंगे। मगर प्रयास यह हैं कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप जल्द से जल्द मेट्रो पॉलिटन रीजन की घोषणा पर अमल हो जाए। इसके साथ ही प्राधिकरण सुपर कॉरिडोर की अपनी तीनों पुरानी योजनाओं 169 ए और बी, 151 में विद्युतीकरण का कार्य भी शुरू करा रहा है। सडक़ों, उद्यानों, ड्रैनेज लाइन से लेकर अन्य कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। अब बिजली के खम्भे, ट्रांसफार्मर सहित अन्य जो कार्य बचे हैं उनके भी टेंडर बुलवा लिए हैं, उसे आज बोर्ड मंजूरी देगा।

    Share:

    इंदौर में फिरोज खान करा रहा था गरबे मचा बवाल, गरबे रद्द

    Thu Oct 3 , 2024
    इंदौर। खंडवा रोड (Khandwa Road) स्थित एक गरबा आयोजन (Garba event) को लेकर हिंदूवादियों (The Hinduists) ने विरोध किया और पुलिस के पास पहुंचे। हालांकि विरोध को देखते हुए आयोजन (cancelled) रद्द करना पड़ा। शिखर गरबा मंडल के बैनर तले गरबों का आयोजन होना था, जिसे लेकर फिरोज खान नामक आयोजक ने बैनर-पोस्टर लगवाए थे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved