सेंटियागो। चिली के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों (Chilean space scientists) ने एक महाविशालकाय ग्रह (a giant planet) का पता लगाया है. ये आकार में हमारे सौर मंडल (Solar System)के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति (Jupiter) से 11 गुना बड़ा है. यह ग्रह दक्षिणी आकाश (planet southern sky) में दो चमकदार सितारों के चक्कर लगा रहा है. इस ग्रह को B Centauri नाम दिया गया है. इस विशालकाय फोटो देख वैज्ञानिक भी हैरान रह गए हैं.
बी सेंचुरी (B Centauri) ग्रह धरती से करीब 325 प्रकाश वर्ष दूर है. इस गैस से भरे ग्रह का परिक्रमा पथ बृहस्पति ग्रह से 100 गुना चौड़ा है. रहस्य की बात यह है कि बी सेंचुरी ग्रह वहीं पर बना प्रतीत होता है. जर्नल नेचर में बुधवार को प्रकाशित इस अध्ययन में खगोलविदों ने अपनी खोज के बारे में पूरा विवरण दिया है. ऐसा पहली बार है जब एक गैस से भरे ग्रह को एक सितारे के आसपास खोजा गया है, जो हमारे सूरज से आकार में तीन गुना बड़ा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved