इंदौर (Indore), विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport, Indore) के रनवे की मरम्मत होने जा रही है। यह काम फरवरी 2025 से शुरू होगा। इसके चलते एक साल तक देर रात से सुबह के बीच एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बंद रहेगा। इससे एयरलाइंस और यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है। रनवे की मरम्मत के इस काम पर एयरपोर्ट अथॉरिटी 25 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेगी। इस काम के तहत रनवे पर डामर रोड की तरह एक पूरी परत को हटाकर नई परत बिछाई जाएगी।
शहर की सडक़ों की ही तरह हवाई अड्डों की सडक़, यानी रनवे की हालत भी कुछ ठीक नहीं है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी इसकी मरम्मत करवाने जा रही है। इस काम को रनवे रीसरफेसिंग या रीकारपेंटिंग कहा जाता है। इससे पहले 2017 में एयरपोर्ट पर यह काम किया गया था। इसके बाद से लगातार उड़ानों के आवागमन से रनवे की हालत खराब होने के चलते अब दोबारा यह काम करवाया जा रहा है। हालांकि रनवे की छुटपुट मरम्मत का काम पूरे साल चलता रहता है। रनवे रीकारपेंटिंग के काम को पूरा होने में एक साल का समय लगेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी टेंडर में इस काम के लिए 25.27 करोड़ रुपए की राशि तय की गई है।
2.75 किलोमीटर है रनवे
इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूदा रनवे की लंबाई 2750 मीटर, यानी 2.75 किलोमीटर है। रनवे रीसरफेसिंग के काम में इस पूरे रनवे पर बिछी डामर की परत को पूरी तरह से निकालकर नई परत बिछाई जाएगी। इसकी मोटाई चार से पांच इंच तक होगी। इसके बाद रनवे पर सडक़ों की ही तरह साइनेज और लाइट्स लगाने जैसे काम भी होंगे।
रात को होगा काम, उड़ानें होंगी प्रभावित
रनवे रीसरफेसिंग का टेंडर 1 अक्टूबर को तय किया जाएगा। वहीं काम की शुरुआत फरवरी 2025 से होगी और यह काम एक साल तक चलेगा। दिन के समय में काफी ज्यादा उड़ानों के आवागमन के कारण इस काम को रात करीब 12 से सुबह 6 बजे के बीच किया जाएगा। इसके कारण देर रात से सुबह के बीच की उड़ानें जरूर प्रभावित होंगी। इसे ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं कि वे फरवरी से एक साल के लिए देर रात की उड़ानें संचालित न करें। जो उड़ानें अभी चल रही हैं उन्हें भी रीशेड्यूल करें। अभी रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच इंडिगो की बेंगलुरु, पुणे और अलसुबह की मुंबई और अहमदाबाद की उड़ानें संचालित होती हैं। आने वाले विंटर शेड्यूल में संभवत: कंपनी इन्हें रीशेड्यूल करेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved