img-fluid

चाकू की नोंक पर विमान को किया हाईजैक, एक यात्री ने फ्लाइट में ही हाईजैकर को मार गिराया

  • April 18, 2025

    नई दिल्ली । गुरुवार को बेलीज(Belize) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अमेरिकी नागरिक(American Citizen) ने चाकू की नोंक पर Tropic Air की घरेलू उड़ान (Domestic flight)को हाईजैक(Hijack) कर लिया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब विमान हवा में था। आरोपी को विमान के एक यात्री ने गोली मारकर ढेर कर दिया। हाइजैकर की पहचान 65 वर्षीय अमेरिकी नागरिक अकिन्येला सावा टेलर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, टेलर ने विमान को उड़ान के दौरान चाकू दिखाकर देश से बाहर ले जाने की मांग की। विमान में 14 यात्री और 2 चालक दल के सदस्य सवार थे। यह उड़ान कोरोजल से सैन पेड्रो के लिए जा रही थी।

    बेलीज के पुलिस कमिश्नर चेस्टर विलियम्स ने बताया कि टेलर ने विमान में तीन लोगों को चाकू मार दिया, जिनमें पायलट और यात्री शामिल हैं। इसके बाद उसी यात्री ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से टेलर को गोली मार दी। इस घटना के दौरान विमान करीब दो घंटे तक हवा में इधर-उधर चक्कर लगाता रहा, लेकिन अंततः सुरक्षित रूप से उतारा गया।

    घायल पायलट और दो यात्री अस्पताल में भर्ती हैं। सबसे ज्यादा चोट उस यात्री को आई जिसने साहस दिखाते हुए हाइजैकर को मार गिराया। उसे पीठ में चाकू लगा और फेफड़ों में गंभीर चोट आई है। कमिश्नर विलियम्स ने कहा, “हम उसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वह हमारा हीरो है।”

    विलियम्स ने स्वीकार किया कि बेलीज के छोटे हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है और यह अब चिंता का विषय है कि टेलर विमान में चाकू लेकर कैसे चढ़ गया। वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अधिकारियों को अभी भी पूरी जानकारी इकट्ठा करनी है। उन्होंने कहा, “यह एक भयावह घटना है। हम शुक्रगुजार हैं कि यह एक बड़े जान-माल के नुकसान वाली घटना में तब्दील नहीं हुई।”

    टेलर की पहचान एक शिक्षक और पूर्व फुटबॉल कोच के रूप में हुई है। वह पहले मिसौरी राज्य के फ्लोरिसेंट स्थित मैक्ल्योर नॉर्थ हाई स्कूल में कोच के रूप में कार्यरत था। हालांकि स्कूल के एक कर्मचारी ने रॉयटर्स को बताया कि फिलहाल वह वहां काम नहीं करता था। यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि टेलर ने क्यों और कैसे इस प्रकार की घातक योजना बनाई। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

    Share:

    रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक! रस्सी से बांध नग्न कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल

    Fri Apr 18 , 2025
    नई दिल्ली । बहराइच जिले(Bahraich district) में हैरान करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया(Social media) पर वायरल है जिसमें एक युवक को नग्न(young man naked) करके रस्सी से बांधा गया है। बैलगाड़ी में बांधकर उसे पीटा जा रहा है। प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर उसे चोट पहुंचाई जा रही है। बताया जा रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved