img-fluid

गलत लैंडिंग के बाद दोबारा उड़ाने के प्रयास में रनवे से फिसला विमान

March 11, 2023

इन्दौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Ahilyabai Holkar International Airport) पर कल शाम एक बड़ा हादसा टल गया। यहां प्रशिक्षण (Training) के दौरान मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब (एमपीएफसी) का विमान लैंडिंग के तुरंत बाद रनवे से उतरकर मैदान में चला गया। घटना में विमान में जरूर डेमेज हुआ, लेकिन पायलट सुरक्षित था। एमपीएफसी के एक्सपर्ट्स की माने तो पायलट ने जब विमान को लैंड किया, तब वह रनवे से अलाइन ना होकर गलत जगह पर उतरा था। इस पर उसने हड़बड़ाहट में दोबारा विमान को उड़ाने की कोशिश की और तभी संतुलन बिगडऩे पर विमान रनवे से उतरकर मैदान में चला गया। इस मामले की जांच के लिए डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट पहुंची है।

विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम 5.10 बजे हुई। एमपी फ्लाइंग क्लब का प्रशिक्षण के लिए उपयोग किया जाने वाला विमान सेसना-172 एयरपोर्ट थाने की ओर से रनवे पर लैंड हुआ। लैंड होने की कुछ ही समय बाद यह रनवे से राइट साइड में उतरकर मैदान में चला गया। विमान को प्रशिक्षु पायलट कृपाशंकर (23) उड़ा रहा था।


वह विमान में अकेला ही था। फ्लाइंग क्लब के प्रेसिडेंट मिलिंद महाजन ने बताया कि लैंडिंग के समय गलत जगह पर उतरने पर पायलट ने उसे संतुलित करने के बजाए तुरंत दोबारा उड़ान भरने की कोशिश में पावर खोल दिया, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से विमान की रफ्तार फिर बढ़ गई और पायलट का संतुलन विमान से खो गया और विमान मैदान में उतर गया। घटना होने पर तुरंत एटीसी ने फायर ब्रिगेड सहित संबंधित विभागों को सूचना दी। स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत फायर ब्रिगेड ने जाकर विमान में आग ना लगे, इसलिए फोम का छिडक़ाव किया। पायलट को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के बाद विमान को धकाते हुए वापस फ्लाइंग क्लब में लाया गया।

विमान का प्रॉपेलर खराब हुआ
महाजन ने बताया कि कृपाशंकर कुछ समय से ही अकेले विमान उड़ान की ट्रेनिंग ले रहा है। उसे करीब 15 घंटे का ही अकेले उड़ान भरने का अनुभव है। घटना में उसे कोई चोंट नहीं आई है। हालांकि विमान का प्रॉपेलर (पंखा) और पीछे टेल का ऐलेरॉन डेमेज हुआ है, जिसे बदलना होगा। इसके लिए विमान को मेंटेनेंस में लिया गया है। विमान बिल्कुल नया है।

डीजीसीए ने शुरू की जांच
घटना के तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को दी गई। इसके बाद डीजीसीए की अनुमति से ही विमान को निकाला गया। डीजीसीए को एमपीएफसी की ओर से भी पूरी जानकारी भेजी गई है, वहीं आज सुबह डीजीसीए के अधिकारी घटना की जांच के लिए एयरपोर्ट भी पहुंचे और विमान का मुआयना किया। इससे पहले भी फ्लाइंग क्लब के विमानों के साथ हादसे हो चुके हैं। एक हादसे में एक पायलट की मौत भी हुई थी।

Share:

नहीं थमा साकेत गार्डन का विवाद, भाजपाइयों ने डंपरों से मिट्टी डलवा दी

Sat Mar 11 , 2023
कांग्रेसी करवाना चाहते हैं अनूप जलोटा का कार्यक्रम, पार्षद बोलीं-मिट्टी डलवाने की जानकारी मुझे नहीं इंदौर (Indore)। साकेत गार्डन (Saket Garden) में भजन संध्या (bhajan sandhya) की अनुमति को लेकर चल रहा विवाद थम ही गया था कि कल रात यहां गार्डन में मिट्टी डलवा दी गई। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि परमिशन होनेके बावजूद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved