भोपाल (Bhopal)। कोच्चि से दिल्ली (kochi to delhi) जा रही इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) को मेडिकल इमरजेंसी (medical emergency) के चलते भोपाल डायवर्ट (diverted to bhopal ) करना पड़ा. भोपाल में विमान की लैंडिंग के बाद तुरंत यात्री को उतारा गया और उसे नजदीकी अस्पताल में सुरक्षित पहुंचाया गया। एयरलाइंस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है।
बयान में कहा गया है कि “कोच्चि से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2407 को मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल की ओर मोड़ दिया गया है। हमें अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।”
भोपाल एयरपोर्ट की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि लैंडिंग के बाद, हवाईअड्डे की टीम ने बिना एक सेकंड बर्बाद किए, तुरंत यात्री को उतार दिया और उसे निकटतम अस्पताल में सुरक्षित स्थानांतरित किया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट भी डायवर्ट
इससे पहले दिन में, कालीकट से दम्मम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट उड़ान भरने के दौरान जमीन से टकरा गई, जिसके बाद उसे तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई और विमान सुरक्षित लैंडिंग करने में सफल रहा।
अधिकारियों ने बताया कि कोझिकोड से दम्मम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 385 एयरपोर्ट पर उड़ान भरते वक्त संदिग्ध टेल स्ट्राइक का शिकार हो गई. इसके चलते विमान को तिरुवनंतपुरम की ओर डायवर्ट कर दिया गया।
168 यात्री थे सवार
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, “विमान में 168 यात्री सवार थे और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर विमान तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित उतरा और यात्रियों को विमान से उतारा गया.” बयान में आगे कहा गया है, “हम यात्रियों को एक वैकल्पिक उड़ान से दम्मम भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं, जो आज दोपहर 3.30 बजे तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरने वाली है।”
इससे पहले 4 फरवरी को, अबू धाबी से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक इंजन में आग की लपटें नजर आई थीं. इसके बाद फ्लाइट को वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर उतारा गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved