नई दिल्ली. दक्षिणी कैलिफोर्निया (Southern California) में गुरुवार, 2 जनवरी को एक प्लेन क्रैश (Plane crashes) का मामला सामने आया है. स्थानीय मीडिया (local media) के मुताबिक, एक छोटा प्लेन फर्नीचर गोदाम (Furniture Warehouse) की छत से टकरा गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो बताए जा रहे हैं. सामने आए फुटेज में गोदाम की छत में बने एक छेद से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया, जहां प्लेन दोपहर करीब 2:15 बजे बिल्डिंग से टकराया था. इसके साथ ही, हादसे वाली जगह पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे और घायलों का रेस्क्यू किया.
हादसे के बाद मौके पर आग लग गई. आग ने गोदाम को नुकसान पहुंचाया, जिसमें सिलाई मशीनें और कपड़ा स्टॉक रखा हुआ था. दरवाजे पर लगे साइन के मुताबिक, इमारत में फर्नीचर अपहोल्स्ट्री बनाने वाली कंपनी Michael Nicholas Designs काम करती थी.
AP की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया. वेल्स ने बताया कि यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि यह किस प्रकार का विमान था या घायल हुए लोग विमान में थे या जमीन पर.
फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware ने बताया है कि चार सीटों वाला, सिंगल इंजन वाला विमान उड़ान भरने के करीब एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
सड़क के उस पार स्थित व्हील निर्माता Rucci Forge के सुरक्षा कैमरे के फुटेज में एक भयंकर विस्फोट और काले धुएं का एक बड़ा गुबार दिखाई देता है, जब विमान अपनी तरफ झुकी हुई इमारत में टकराता दिखाई देता है.
विमान Fullerton Municipal Airport के पास हादसे का शिकार हुआ, जो ऑरेंज काउंटी में एक सामान्य विमानन हवाई अड्डा है, जो डिज्नीलैंड से लगभग 10 किलोमीटर दूर है. इसमें एक रनवे और एक हेलीपोर्ट है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved