• img-fluid

    नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान प्लेन क्रैश, अब तक 13 यात्रियों के शव निकाले गए

  • July 24, 2024

    नई दिल्ली. नेपाल (Nepal) के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट (Tribhuvan Airport) पर टेक ऑफ (take off) के दौरान एक यात्री विमान क्रैश (crashes) हो गया है. इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे. हादसे के बाद इनमें से 13 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इस हादसे में एक पायलट की जान बच गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि प्लेन नेपाल के काठमांडू से पोखरा जा रहा था.



    जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का विमान का नंबर 9N – AME (CRJ 200) था. शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ. हादसे के बाद प्लेन से आग के गोले निकलते भी देखे गए हैं.

    रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. रेस्क्यू टीम ने प्लेन की आग बुझा दी है. 13 शव बरामद करने के बाद अब बाकी के यात्रियों की तलाश की जा रही है. प्लेन का जो पायलट सुरक्षित बचा है, उसकी हालत में सुधार होने पर उससे हादसे के बारे में पूछताछ की जा सकती है.

    सामने आईं हादसे की तस्वीरे

    इस प्लेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि विमान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं. हादसे की वजह से त्रिभुवन एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

    कई फ्लाइट्स डायवर्ट हुईं

    इस हादसे के बाद एहतियात बरतते हुए त्रिभुवन एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले विमानों की लैंडिंग को लखनऊ और कोलकाता की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है

    Share:

    अब विश्नोई बोले- दलबदलुओं का मंत्री बनना उनका सौभाग्य, हमारा दुर्भाग्य

    Wed Jul 24 , 2024
    भाजपा में नहीं थम रही बगावत भोपाल। भाजपा (BJP) में कांग्रेस (Congress) से आए नेताओं को मंत्री (ministers)बनाए जाने के बाद से बगावत नहीं थम रही है। रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय देेेने के बाद मंत्री नागर सिंह चौहान (Nagar Singh Chauhan) ने पद से इस्तीफा देने की खुली धमकी दी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved