img-fluid

Plane Crash: दक्षिण फ्लोरिडा में विमान हादसा; तीन लोगों की मौत, एक घायल

  • April 12, 2025

    फ्लोरिडा. न्यूयॉर्क (New York) में हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter crash) के बाद आज फिर दक्षिण फ्लोरिडा (South Florida) के बोका रैटन में प्रमुख राजमार्ग के पास छोटा विमान (Plane ) सेसना 310 (Cessna 310) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, पास से ही जा रही एक कार भी इस हादसे की चपेट में आ गई। जिससे कार सवार व्यक्ति घायल हो गया।

    इस हादसे के बारे में बोका रैटन फायर रेस्क्यू के सहायक प्रमुख माइकल लासेल ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना में सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, जब विमान जमीन पर गिरा तो उसमें आग का गोला निकला, जिससे पास की कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे के चलते बोका रैटन हवाई अड्डे के पास कई सड़कें अंतरराज्यीय 95 के पास बंद रहेंगी। एफएए ने एक ईमेल में कहा कि यह बोका रैटन हवाई अड्डे से तल्हासी के लिए रवाना होने के बाद सुबह करीब 10:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


    विमान दुर्घटना को अपनी आंखों से देखने वाले 31 वर्षीय जोश ओरसिनो ने बताया कि वह पास के एक ओवरपास पर लाल बत्ती पर रुके थे, तभी उन्होंने जोरदार धमाका सुना। उन्होंने बताया कि धमाके के बाद उन्होंने एक बहुत बड़ा आग का गोला अपनी ओर आता हुआ देखा। ओरसिनो ने कहा कि हम बस वहां बैठे थे और मैंने देखा कि ताड़ के पेड़ों में आग लगनी शुरू हो गई है पहले मुझे लगा कि यह कोई तेल रिग या कार दुर्घटना जैसी कोई चीज़ है। हर कोई हॉर्न बजा रहा था और ओवरपास से उतरने की कोशिश कर रहा था।

    वहीं, बोका रैटन हवाई अड्डे के पास काम करने वाले 51 वर्षीय मिगुएल कोका ने बताया कि उन्हें विमानों को नीचे उड़ते हुए देखने की आदत है, जब वे उतरने की तैयारी करते हैं। लेकिन इस बार लगा कि लैंडिंग में कुछ गड़बड़ है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उन्होंने कहा कि एक गड़गड़ाहट हुई और इमारत में मौजूद हर किसी ने इसे महसूस किया।

    वहीं, बोका रैटन के मेयर स्कॉट सिंगर ने कहा कि हादसे की जांच शुरू हो गई है। सिंगर ने एक बयान में कहा विवरण अभी भी सामने आ रहे हैं, और हम आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं और अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएँ इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। हम जांच जारी रहने तक इसमें शामिल परिवारों के प्रति धैर्य और सम्मान की अपील करते हैं। FAA और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इसकी जांच कर रहे हैं।

    बोका रैटन में हुई इस दुर्घटना से ठीक एक दिन पहले न्यूयॉर्क में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ। यहां एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के कारण एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।

    इस साल अब तक कई विमान दुर्घटनाएं
    अमेरिका में इस साल अब तक कई विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके मंत्रिमंडल की ओर से संघीय एजेंसियों में कटौती शुरू करने के बाद से ऐसे कई हादसे सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन के लागत-कटौती उपायों के तहत हवाई सुरक्षा में सहायता करने के लिए जिम्मेदार सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।

    फरवरी में हुआ था भीषण विमान हादसा
    इससे पहले फरवरी में विचिटा, कंसास से 64 लोगों को लेकर आ रहा अमेरिकन एयरलाइंस का विमान सेना के उस ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था, जो प्रशिक्षण मिशन पर था और उसमें तीन सैनिक सवार थे। टक्कर के कारण दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए थे। हादसे में लिलबर्न, जॉर्जिया के सेना स्टाफ सार्जेंट रेयान ऑस्टिन ओहारा (28), ग्रेट मिल्स, मेरीलैंड के चीफ वारंट ऑफिसर 2 एंड्रयू लोयड ईव्स (39) और डरहम, उत्तरी कैरोलिना के कैप्टन रेबेका एम. लोबाच की मृत्यु हो गई थी। यात्री विमान में भी किसी की जान नहीं बच सकी थी।

    Share:

    मैं उन लोगों को जवाब नहीं देता, जो बेवकूफों की तरह बोलते हैं; दिग्विजय सिंह पर क्यों भड़के देवेंद्र फडणवीस

    Sat Apr 12 , 2025
    नई दिल्ली । महाराष्ट्र (Maharashtra)के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis)ने शुक्रवार को कांग्रेस(Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह(senior leader Digvijay Singh) पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं उन लोगों को जवाब नहीं देता, जो बेवकूफों की तरह बोलते हैं। मुख्यमंत्री ने 26/11 मुंबई हमले के संबंध में 2010 में की गई दिग्विजय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved