ह्यूस्टन। अमेरिका में टेक्सास प्रांत के आवासीय क्षेत्र में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना ह्यूस्टन से 58 किमी उत्तर पूर्व में पैटन गांव के पास स्थानीय समयानुसार रविवार को सुबह करीब 8:40 बजे हुई। यह विमान एकल इंजन वाला विमान था।
क्षेत्र के निवासियों ने टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के सैनिकों को विमान दुर्घटना के बारे में सूचना दी। टेक्सास के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने बताया कि पीड़ितों की पहचान नहीं पाई है। संघीय उड्डयन प्रशासन दुर्घटना की जांच कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved