img-fluid

न्यूयॉर्क में प्लेन हादसा, भारतीय डॉक्टर समेत परिवार के छह सदस्यों की मौत

  • April 15, 2025

    न्यूयॉर्क। भारत (India) में जन्मी एक डॉक्टर और उसके परिवार के सदस्यों (Doctor and family members) की न्यूयॉर्क (New York) के पास विमान हादसे (Plane accidents) में उस समय मौत हो गई, जब वे जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए कैट्सकिल जा रहे थे। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, जाने-माने यूरोगायनेकोलॉजिस्ट डॉ. जॉय सैनी (Urogynecologist Dr. Joy Saini), उनके पति न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. माइकल ग्रॉफ, बेटी करीना ग्रॉफ और बेटा जेरेड ग्रॉफ जिस निजी विमान में सवार थे, वह 12 अप्रैल को दोपहर लगभग 12:06 बजे न्यूयॉर्क के क्रैरीविले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई। खबरों के मुताबिक, जॉय और उनके परिवार के सदस्य न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स स्थित वेस्टचेस्टर काउंटी हवाई अड्डे पर ग्रॉफ के निजी विमान में सवार हुए थे।


    राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने कहा कि हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। जांचकर्ता सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। एनटीएसबी ने बताया कि मृतकों में जेरेड ग्रॉफ की गर्लफ्रेंड एलेक्सिया कोयुटस डुआर्ते और करीना ग्रॉफ का बॉयफ्रेंड जेम्स सैंटोरो भी शामिल हैं। खबरों के अनुसार, जॉय और उनके परिवार के सदस्य एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए कैट्सकिल्स की यात्रा कर रहे थे।

    दक्षिण फ्लोरिडा में विमान हादसे में 3 की मौत
    वहीं, दक्षिण फ्लोरिडा में एक छोटा विमान शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान एक प्रमुख अंतरराज्यीय राजमार्ग और रेल पटरियों के पास सुबह करीब सवा 10 बजे गिर गया। संघीय विमानन प्रशासन ने विमान की पहचान सेसना 310 के रूप में की है। बोका रैटन अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। जब विमान जमीन पर गिरा तो उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। बोका रैटन के मेयर स्कॉट सिंगर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

    Share:

    लड़की बहिन योजना की राशि में बड़ी कटौती, अब इन महिलाओं को 1500 के बजाए मिलेंगे 500 रुपये, जानें

    Tue Apr 15 , 2025
    नई दिल्ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) में लड़की बहिन योजना(girl sissy plan) को लाभार्थियों की स्क्रूटनी शुरू(Scrutiny begins) हो चुकी है। खबर है कि अब सरकार(Government) ने ऐसे लाखों लाभार्थियों की पहचान(Identification of Beneficiaries) की है, जिनको मिलने वाली राशि घटाई जाएगी। इसकी वजह दूसरी सरकारी योजना का लाभ लेना है। राज्य सरकार का अनुमान है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved