ओटावा। कनाडा (Canada) से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। एक विमान दुर्घटना (Plane crash) में दो भारतीय ट्रेनी पायलटों (Indian trainee pilots) की मौत हो गई है। पायलट अभय गडरू और यश विजय रामुगड़े मुंबई के रहने वाले थे। कनाडा के पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। इस दुर्घटना में कुल तीन लोगों की जान गई है।
उन्होंने कहा कि दो इंजन वाला हल्का विमान पाइपर पीए-34 सेनेका चिलिवैक शहर में एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में भारतीय नागरिकों के अलावा एक अन्य पायलट की भी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved