• img-fluid

    US में बिजली पोल से टकराया प्लेन, हजारों घरों में छाया अंधेरा

  • November 28, 2022

    वॉशिंगटन। अमेरिका के मॉन्टगोमरी काउंटी (Montgomery County, US) में रविवार को एक हवाई जहाज बिजली लाइनों से टकरा गया इससे पूरे मॉन्टगोमरी काउंटी शहर (Montgomery County, US) में बिजली गुल (power failure) हो गई, जिससे करीब 90 हजार से अधिक घरों में बत्‍ती गुल हो गई।

    मीडिया खबरों के अनुसार अमेरिका के मैरीलैंड में मोंटगोमरी काउंटी में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया, यहां एक छोटा प्लेन क्रैश होकर बिजली के पोल से टकरा गया। इसके चलते पूरे इलाके में बड़ा बिजली संकट पैदा हो गया। मोंटगोमरी में करीब एक चौथाई यानी 90 हजार घरों की बिजली गुल हो गई।

    वॉशिंगटन पोस्ट ने स्थानीय अधिकारियों के हवाला बताया कि रविवार रात अमेरिकी राज्य मैरीलैंड में मॉन्टगोमरी काउंटी की बिजली लाइनों में एक छोटा विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

    फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा कि व्हाइट प्लेन्स, एनवाई से रवाना हुआ सिंगल-इंजन विमान रविवार शाम करीब 5:40 बजे गैथर्सबर्ग में मोंटगोमरी काउंटी एयरपार्क के पास बिजली लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। FAA ने विमान की पहचान मूनी M20J के रूप में की है।



    वहीं मॉन्टगोमरी काउंटी पुलिस ने ट्विटर पर कहा, “एक छोटा विमान रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड के क्षेत्र में बिजली लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे काउंटी के कुछ हिस्सों में बिजली चली गई”। पुलिस ने आगे ट्वीट किया, ‘मॉन्टगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस मौके पर है. कृपया इलाके में जाने से बचें, क्यों अभी भी वहां लाइव वायर हैं।

     

    Share:

    Whatsapp के 48.7 करोड़ यूजर्स का Data चोरी, ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैकर्स

    Mon Nov 28 , 2022
    नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स के डाटा को हैकर्स ने चुरा लिया है। बताया जा रहा है कि भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और मिस्र सहित 84 देशों के यूजर्स के डाटा को हैक करके ऑनलाइन बेचा जा रहा है। दुनियाभर के करीब 48.7 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का डाटा हैक किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved