• img-fluid

    ममता बनर्जी के साथ होते-होते टला विमान हादसा, कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले तेजी से नीचे आया

  • March 05, 2022

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) का विमान कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर अचानक से हवा के दबाव में आ गया पर पायलट ने सूझबूझ से विमान को सुरक्षित उतार लिया. ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव प्रचार ( UP Election 2022) करके पश्चिम बंगाल वापस लौट रही थीं, इसी दौरान यह घटना हुई. सूत्रों की मानें तो विमान में अचानक झटका लगने से मुख्यमंत्री की पीठ में दर्द होने की बात सामने आई है. फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

    सूत्रों की मानें तो मौसम साफ था, लेकिन इसके बावजूद अचानक विमान हवा के दबाव की वजह से अचानक नीचे आया और विमान में झटका महसूस किया गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान सुरक्षित तरीके से लैंड कर गया. ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लौट रही थीं, इसी दौरान यह हुआ. ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और इससे सूबे की सियासत काफी गरमा गई.


    गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक 6 चरणों का चुनाव हो चुका है और आखिरी चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियां प्रचार में जोर-शोर से जुटी हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव समेत तमाम नेता इस वक्त आखिरी चरण के प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. 7 मार्च को आखिरी चरण का मतदान होगा और 10 मार्च को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा. देखने वाली बात होगी कि इस बार राज्य में कौन सी पार्टी बहुमत हासिल कर पाएगी.

     

    Share:

    इमरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं पूर्व PM बेनजीर भुट्टो की बेटी, चेहरे पर ड्रोन टकराने से हुईं घायल

    Sat Mar 5 , 2022
    नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के खानेवाल में इमरान सरकार के खिलाफ (against imran government) प्रचार कर रहीं पूर्व PM बेनजीर भुट्टो की बेटी (Daughter of former PM Benazir Bhutto) और पीपीपी नेता असीफा भुट्टो (asifa bhutto) के साथ बड़ा हादसा हो गया है. बीच कार्यक्रम में उनसे एक ड्रोन टकरा गया और वो जख्मी हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved