img-fluid

बोर्ड की परीक्षाएँ फरवरी में कराने की योजना लेकिन मामले बढ़े तो अप्रैल में भी हो सकती हैं

January 14, 2022

उज्जैन। 10 और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएँ अब अप्रैल माह में ही होने की पूरी संभावना है। बताया गया है कि स्कूली शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बोर्ड कार्यालय को यह अनुरोध किया है कि अप्रैल माह के दौरान ही बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाए। दरअसल कोरोना की तीसरी लहर का पीक फरवरी माह में माना जा रहा है, इसलिए परीक्षाएँ आगे बढ़ाने की पूरी संभावना है। बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम फरवरी माह में निर्धारित है।


प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी गिरीश तिवारी ने बताया कि हमारी पूरी तैयारी है, लेकिन जैसे निर्देश भोपाल से प्राप्त होंगे वैसे ही परीक्षाओं को संचालित किया जाएगा। इधर शिक्षा विभाग से जानकारी मिली है कि कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं जो टाइम टेबल के अनुसार फरवरी के महीने में होनी थी, अब अप्रैल में कराए जाने का विचार किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश इस साल आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट बनाने के मूड में नहीं है क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन के कारण एक तरफ प्रतिभाशाली बच्चों की रैंकिंग खराब होती है तो दूसरी तरफ बोर्ड के विद्यार्थियों पर पढ़ाई का प्रेशर खत्म हो जाता है जो उनकी योग्यता को प्रभावित करता है। सिर्फ कक्षा 10 एवं कक्षा 12 ही नहीं बल्कि दूसरी सभी कक्षाओं की परीक्षाएं भी अप्रैल के महीने में कराने पर विचार किया जा रहा है।

आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट
अगर किसी कारण से अप्रैल के महीने में परीक्षा का आयोजन संभव नहीं होता, तो फिर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स के तिमाही और छमाही के मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट बनेगा। ऐसे में प्रायवेट परीक्षा के फॉर्म भरने वाले छात्रों को 33त्न अंक देकर पास किया जा सकता है। इस बार स्कूल शिक्षा विभाग फॉर्मूले के आधार पर रिजल्ट नहीं बनाएगा।

1 से 10वीं तक के छात्रों को 26 जनवरी को छुट्टी
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग-लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के छात्रों को 26 जनवरी को छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए। गणतंत्र दिवस समारोह में कक्षा एक से लेकर दस तक के छात्रों को सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

Share:

पंचायत चुनाव रोके और चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकार छीने

Fri Jan 14 , 2022
उज्जैन। प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी हैं लेकिन जो पुराने जनप्रतिनिधि चुने हुए हैं उनको उनके अधिकार लौटाना चाहिए। इसे लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।13 जनवरी को श्री धाकड़ नेे पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ उज्जैन में प्रदर्शन किया और सरकार चेतावनी दी कि प्रदेश में पंचायत चुनाव कराओ या जनप्रतिनिधियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved