भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर मध्यप्रदेश के सभी सरकारी और निजी कालेजों और विश्वविद्यालय में हर महीने प्लेसमेंट मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों की रूचि के अनुसार ट्रेनिंग भी दी जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रदेश के सभी निजी और सरकारी कालेज व विश्वविद्यालय को अपने यहां प्लेसमेंट सेल का गठन करना है। मध्यप्रदेश के सभी सरकारी और निजी कालेज व विश्वविद्यालय में हर महीने प्लेसमेंटट मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार ट्रेनिंग भी दी जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रदेश के सभी निजी और सरकारी कालेज व विश्वविद्यालय को अपने यहां प्लेसमेंट सेल का गठन करना है। इसके लिए प्लेसमेंट सेल और प्लेसमेंट अधिकारी नामांकित हो चुके हैं। यदि किसी कालेज में अभी तक नाम तय नहीं हुए हैं, तो जल्द ही इसे तय किया जाएगा।
उच्च शिक्षा के निर्देशों में कहा गया है कि विश्वविद्यालयों में डैसबोर्ड तैयार कराकर उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर जाकर स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के साथ जोड़ा जाए। निर्देश में लिखा है कि आपके संस्थान में प्रतिमाह प्लेसमेंट मेले आयोजित किए जाएं और प्लेसमेंट प्राप्त छात्रों की जानकारी डैसबोर्ड पर अपलोड की जाए। इसके साथ ही स्वरोजगार के लिए छात्रों से उनके रुचि के फार्म भरवाए जाएं और उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण आयोजित करा कर कंपनियों में प्लेसमेंट कराएं। इन्क्यूवेशन सेंटर जब तक तैयार नहीं होते तब तक उद्यमिता मेले लगा कर छात्रों को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करें और उनके उत्पाद के विक्रय के लिए सुविधा उपलब्ध कराएं। विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग से एमओयू, निष्पादित कर लिया गया है। शेष विभागों से शीघ्र ही एमओयू किए जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved