• img-fluid

    PKL2022: वीवो प्रो कबड्डी के यह महत्‍वपूर्ण नियम नहीं जानते होंगे आप, यहां देखें इससे जुड़ी ये खास बातें

  • October 08, 2022

    नई दिल्‍ली। वीवो प्रो कबड्डी सीजन 9 (PKL Season 9) चल रहा है। कबड्डी खेल की फैन फॉलोविंग (fan following) देश में लगातार बढ़ी है। करोड़ों फैंस पीकेएल के मैच का आनंद उठा रहे हैं, लेकिन कई बार फैंस थोड़ा कन्फ्यूज (Confuse) हो जाते हैं कि आखिर अंपायर ने पॉइंट्स क्यों नहीं दिए या रेडर आउट होने के बाद अपनी टीम के लिए अंक कैसे पा गया।

    बिना रेडर के छुए ही उसे अंक मिल गया, और रेडर बाहर हो गया। रेडर (raider) क्यों लाइन के पास खड़े होकर टाइम खराब करता है, और एक रेडर अधिकतर कितने समय तक विरोधी पाले में रुक सकता है। चलिए इन सवालों के जवाब आपको देते हैं, साथ ही फोटो के जरिए समझाते हैं कुछ नियमों के बारे में, जो शायद आपको पता ना हो।

    अगर रेडर को कई डिफेंडर्स (defenders) ने पकड़ा हुआ है, लेकिन रेडर का हाथ मिडल लाइन (middle line) पर आ चुका है। आपको पता है कि यहां रेडर आउट ही है, क्योंकि नियम के अनुसार रेडर का हाथ लाइन के पीछे (अपने पाले की तरफ) तक आना चाहिए। अगर इस तरह लाइन पर अधूरा हाथ लगता है तो रेडर आउट माना जाएगा।



    इस खेल में हर डिफेंडर को ये ध्यान रखना होता है कि उसका पैर सबसे पीछे वाली लाइन (End Line) से बाहर नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो बेशक रेडर किसी को छुए या नहीं, डिफेंडर आउट हो जाएगा और रेडर को अंक मिल जाएगा।

    बोनस पॉइंट्स का नियम
    इसमें रेडर का एक पैर बोनस लाइन के पार (एन्ड लाइन से पहले वाली ब्लैक लाइन) होना चाहिए, लेकिन उस दौरान दूसरा पैर हवा में होना चाहिए। इसे बोनस पॉइंट कहते हैं। लेकिन बोनस पॉइंट तभी मिलेगा जब डिफेंडर टीम में 6 या 7 खिलाड़ी कोर्ट पर हों।

    अगर रेडर ने मिडिल लाइन को छू लिया है, और डिफेंडर्स रेडर को पकड़े हुए हैं। अब यहां आप सोच रहे होंगे कि डिफेंडर आउट है, या रेडर? क्योंकि रेडर लाइन से बाहर भी है। तो इसका जवाब है रेडर आउट होगा. दरअसल रेडर को मिडल लाइन छूना है, लेकिन ध्यान रखना है कि पैर लाइन के अंदर होने चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो रेडर को आउट माना जाता है।

    अगर दो डिफेंडर ने उंगलियों से एक दूसरे को जकड़कर पकड़ा हुआ है, और रेडर ने मुट्ठी के बीच में हाथ लगाया है और सफलतापूर्वक अपने पाले में चला जाता है तो इस स्थिति में दोनों ही खिलाड़ियों को आउट माना जाएगा। हां यहां ध्यान देने वाली बात है कि अगर डिफेंडर्स ने कलाइयों से पकड़ा हुआ है, तो ऐसे में एक ही खिलाड़ी (जिस पर हाथ लगा है) आउट माना जाएगा।

    PKL 8 All Teams- प्रो कबड्डी लीग 2021 टीम
    बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors)
    दबंग दिल्ली (Dabang Delhi KC)
    बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls)
    गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants)
    जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)
    पटना पाइरेट्स (Patna Pirates)
    पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan)
    तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas)
    तेलुगु टाइटन्स ( Telugu Titans)
    यू मुम्बा (U Mumba)
    हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers)
    यूपी योद्धा (UP Yoddha)

    Share:

    भाजपा दिल्लीवासियों की जिंदगी बर्बाद करने पर तुली है : केजरीवाल

    Sat Oct 8 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को आरोप लगाया (Charged up) कि भाजपा (BJP) दिल्लीवासियों की जिंदगी (Lives of Delhiites) बर्बाद करने पर तुली है (Bent on Ruining)। केजरीवाल की यह टिप्पणी उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पत्र के जवाब में आई। अपने पत्र में एलजी ने मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved