img-fluid

PKL-9 : फाइनल में पुणेरी पल्टन को हराकर जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरी बार बना चैंपियन

December 18, 2022

मुंबई। पहले सीजन के चैंपियन और चौथे सीजन की रनर अप जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने डोम-एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) (VIVO Pro Kabaddi League (PKL) ninth season) के नौवें सीजन के फाइनल मैच (final match) में पुनेरी पल्टन (Puneri Paltan) को चार अंक के अंतर से हराकर दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

अंतिम रेड तक खिंचे मुकाबले को जयपुर ने 33-29 से जीता। अपने दो स्टार रेडरों-असम और मोहित के बगैर खेल रही पल्टन ने अर्जुन देसवाल (6) को रोकते हुए पहला खिताब जीतने की कोशिश की लेकिन कप्तान सुनील (6 अंक) के नेतृत्व में जयपुर के डिफेंस (15 अंक) ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पल्टन पहली बार फाइनल में पहुंचे थे। सेमीफाइनल में उसके लिए 15 अंक जुटाने वाले पंकज मोहिते (2) को जयपुर के डिफेंस ने बुरी तरह फ्लॉप कर दिया। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी भी नहीं चल सका। डिफेंस (14 अंक) ने उसे लगातार मैच में बनाए रखा लेकिन अंततः वह उसके हाथ से फिसल गया।


पहला हाफ-
असलम और मोहित के बगैर खेल रही पल्टन ने अच्छी शुरुआत कर शुरुआती चार मिनट में 3-1 की लीड बना ली। देसवाल ने चौथी रेड पर अंक लिया और फिर डिफेंस ने पहली सफलता हासिल करते हुए जयपुर को 3-3 से बराबरी दिला दी।

पल्टन का चेन जयपुर के रेडरों को परेशान कर रहा था। पल्टन ने जल्द ही 5-3 की लीड ले ली लेकिन जयपुर ने लगातार तीन अंक ले स्कोर 6-6 कर दिया। 7-7 के स्कोर पर जयपुर के डिफेंस ने आकाश को लपक लीड ली लेकिन नबी ने अजीत का शिकार कर स्कोर फिर बराबर कर दिया।

डिफेंस में अंक लेने के बाद नबी ने रेड में साहुल को बाहर कर पल्टन को 9-8 की लीड दिला दी। इसके बाद देसवाल को लपक नबी ने जलवा जारी रखा। हालांकि अंकुश ने पंकज को लपक हिसाब बराबर किया औऱ फिर अजीत ने फजल का शिकार कर स्कोर 10-10 किया।

अजीत ने अगली रेड पर दो अंक ले पल्टन को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। फिर डिफेंस ने आकाश को लपक पल्टन को ऑल आउट की ओर धकेला लेकिन अविनेष ने अजीत को सुपर टैकल कर स्कोर 12-13 कर दिया।

पहला हाफ 2 अंक से जयपुर के नाम रहा। यह हाफ डिफेंडरो (13 अंक) के नाम रहा। पल्टन के डिफेंस ने 6 के मुकाबले 7 अंक लिए जबकि जयपुर ने 3 के मुकाबले 7 अंक लेकर रेडिंग में बाजी मार ली। पल्टन को दो और जयपुर के 1 अंक एक्स्ट्रा मिले।

दूसरा हाफ-
ब्रेक के बाद जयपुर ने पल्टन को पहली बार ऑल आउट कर 18-13 की लीड ले ली लेकिन गौरव ने आलइन के बाद पहली ही रेड पर देसवाल को लपक लिया। फिर आकाश ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 16-18 कर दिया। अगली रेड पर फजल ने अजीत का शिकार कर जयपुर को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया।

अंकुश ने आकाश को सुपर टैकल कर लीड फिर तीन का कर दिया और फिर देसवाल ने दो अंक के साथ फासला 5 का कर दिया। फिर सुनील ने डू ओर डाई रेड पर पंकज को लपक पल्टन को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया लेकिन सुपर सब आदित्य ने दो अंक की रेड के साथ हालात बदल दिए।

जयपुर ने हालांकि फिर से 5 अंक की लीड हासिल कर ली। टाइमआउट से ठीक पहले देसवाल लाबी आउट हुए। फासला 4 का बचा था और समय 10 मिनट। जयपुर के डिफेंस ने चेन की मदद से अपनी लीड फिर से 5 की कर ली। फिर देसवाल ने फजल का शिकार कर इसे 6 कर दिया।

पल्टन के अब तीन खिलाड़ी बचे थे। दोनों टीमें डू ओर डाई रेड पर खेल रही थीं। गौरव आए और लपक लिए गए लेकिन नबी ने देसवाल का सुपर टैकल कर वापसी का बिगुल बजाया। फिर आकाश ने रेजा को झांसा दिया। फासला 4 का था। अगली रेड पर आकाश हालांकि लपक लिए गए।

आदित्य की रेड पर जर्सी पुल के कारण पल्टन को दो अंक मिले। अब फासला 3 का था और समय एक मिनट बचा था। अजीत डू ओर डाई रेड पर थे। डिफेंस ने उन्हें लपक लिया लेकिन एक डिफेंडर भी आउट हुए। फासला अभी भी 3 का था। आदित्य ने अगली रेड पर एक अंक लिया।

अब 29 सेकेंड बचे थे और आखिरी रेड जयपुर की थी। सुनील को धक्का देकर पल्टन ने एक अंक लुटाया और फिर आदित्य का शिकार कर जयपुर ने 4 अंक के फासले के साथ दूसरी बार खिताब जीत लिया और दूसरी और पहली बार फाइनल में पहूंची पल्टन को उपविजेता की ट्राफी से ही संतोष करना पड़ा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

रविवार का राशिफल

Sun Dec 18 , 2022
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.43, सूर्यास्त 05.25, ऋतु – शीत   पौष कृष्ण पक्ष दशमी, रविवार, 18 दिसम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved