कानपुर। इत्र एवं कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। घर में मिलीं सोने की ईंटें और बिस्किट से राजस्व खुफिया महानिदेशालय (DRI) की टीम को उनके तार अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह से जुड़े होने की आशंका है। अभी तक दुबई और आस्ट्रेलिया में निर्मित सोने की ईंट पर चुकाई गई कस्टम ड्यूटी और खरीद के बिल पीयूष जैन व उनका बेटा नहीं दिखा सका है।
कारोबारी पीयूष जैन के घर से डीजीजीआई की टीम को सोने की ईंट और बिस्किट मिले हैं। इनका कुल वजन 23 किलो है। डीजीजीआई ने जांच राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआई) को सौंपी है। डीजीजीआई अहमदाबाद की टीम ने सोमवार को इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा जारी किया था। पांच दिन की जांच के बाद पीयूष के ठिकानों से करीब 195 करोड़ रुपये की नकदी मिली है।
सूत्रों की माने तो प्राथमिक जांच में पीयूष जैन के घर से मिला सोना दुबई या फिर आस्ट्रेलिया से लाया गया है। दुबई में सोने पर टैक्स नहीं है, जबकि आस्ट्रेलिया में बेहद कम टैक्स है। अभी तक बरामद हुए सोने को लेकर पीयूष जैन और उनके परिवार की ओर से कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं।
ऐसे में अब डीआरआई की टीम पता लगा रही है कि सोना कहां से कब आया है। इसके पीछे क्या किसी अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह का हाथ तो नहीं है। या फिर जल्द अमीर बनने के लालच में पीयूष जैन हवाला कारोबार के जरिये सोने की तस्करी करता है।
सोना लेकर दिल्ली रवाना हुई डीआरआई टीम
जांच पड़ताल के लिए डीआरआई टीम बरामद सोना लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई। टीम प्रयोगशाला में सोने की गुणवत्ता, उस लगी मुहर की जांच पड़ताल करेगी। अगर अवैध ढंग से सोने की तस्करी के साक्ष्य मिलते है तो पीयूष जैन पर एक रिपोर्ट दर्ज होना तय है।
आभूषण और बर्तनों को छोड़कर दी राहत
कारोबारी पीयूष जैन के यहां चांदी के काफी बर्तन मिले हैं। ये बर्तन काफी पुराने हैं। इसलिए टीम ने उसे पैतृक चांदी बताकर साथ न ले जाने की बात कही है। इसके अलावा घर में मिले महिलाओं के जेवरों को भी टीम ने हाथ तक नहीं लगाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved