वाशिंगटन (Washington)। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) से माफी मांगी है। दरअसल, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल मंगलवार को कैलिफॉर्निया के फ्रेमोंट (Fremont, California) में टेस्ला कंपनी का दौरा (Tesla company visit) करने पहुंचे थे। इस दौरान एलन मस्क (Elon Musk) कैलिफोर्निया में नहीं थे, जिस वजह से मस्क और गोयल की मुलाकात नहीं हो सकी। इस वजह से मस्क ने गोयल से माफी मांगी। मस्क ने कहा कि- आपका टेस्ला आना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आज कैलिफोर्निया नहीं आ सका, मुझे इसका खेद है लेकिन मैं भविष्य में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं।
गोयल ने मस्क के स्वास्थ्य की कामना की
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने टेस्ला कंपनी के दौरे का अनुभव साझा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों (Talented Indian engineers) और वित्त पेशेवरों को वरिष्ठ पदों पर काम करते हुए देखकर बेहद खुशी हुई। भारतीय इंजीनियर गतिशीलता में बदलाव के लिए टेस्ला की उल्लेखनीय यात्रा में अपना योगदान दे रहे हैं। गोयल ने ट्वीट में एलन मस्क को भी याद किया। उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान एलन मस्क की याद आयी। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। गोयल के इसी पोस्ट पर मस्क ने माफी मांगी है।
मंत्री स्तरीय बैठक में हुए शामिल
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल ने आईपीईएफ के मौके पर स्वच्छ अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष अर्थव्यवस्था पर मंत्री स्तरीय वार्ता में भाग लिया। इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) के मंत्रियों ने सैन फ्रांसिस्को में अपनी बैठकों के दौरान एक तस्वीर भी खिंचवाई है। गोयल ने इस दौरान मलेशिया के निवेश, व्यापार और उद्योग मंत्री तेंगकु जफरुल अजीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
जून में पीएम मोदी से मिले थे मस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जून में राजकीय यात्रा पर अमेरिका गए थे। इस दौरान एलन मस्क ने न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद मस्क ने कहा था कि मैं भारत के भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हूं। विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत के पास सबसे अधिक संभावनाएं हैं। पीएम मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं इसलिए महत्वपूर्ण निवेश के लिए वे हमें लगातार प्रेरित करते हैं। मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। पीएम मोदी से मिलकर मुझे काफी खुशी हुई। मैं उनका फैन हूं।
मस्क के भारत आने की योजना
मस्क ने आगे कहा था कि पीएम मोदी वास्तव में भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री खुले विचारों के हैं। वे हमेशा नई कंपनियों का समर्थन करते हैं। वे हमेशा सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कंपनियों से भारत को लाभ कैसे हो। मैं अगले साल दोबारा भारत जाने की योजना बना रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही भारत में भी स्टारलिंक लॉन्च करेंगे। मुझे लगता है कि स्टारलिंक इंटरनेट के वजह से भारत के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में लोगों को मदद मिलेगी। मस्क ने कहा कि इस साल के अंत तक भारत में टेस्ला के लिए जगह पक्की कर लेंगे। प्रधानमंत्री काफी साल पहले टेस्ला के प्लांट आए थे, जहां हमारी मुलाकात हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved