मुंबई । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अमेरिकी टैरिफ (US Tariffs) पर कारोबारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreements) पर काम कर रही है, जैसा कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तय हुआ था। उन्होंने कहा कि भारत के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि द्विपक्षीय व्यापार समझौता अर्थव्यवस्था को विकसित भारत 2047 की ओर ले जाएगा।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी टैरिफ के प्रभावों पर बात की। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फरवरी में तय किए गए द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं। कई बैठकें हो चुकी हैं। सभी बैठकें सही दिशा में जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम विषयों और उत्पादों के एक विस्तृत क्षेत्र को कवर कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं देशभर के व्यापारियों को आश्वस्त कर सकता हूं कि हम भारत के सर्वोत्तम हितों को आगे रख रहे हैं। हमारा द्विपक्षीय व्यापार समझौता अर्थव्यवस्था को विकसित भारत 2047 की ओर ले जाएगा।’
इस बीच, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोनों साझेदार देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिए जाने के बाद भारत अमेरिकी प्रशासन के टैरिफ के नतीजों से मजबूत होकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम इससे पहले की तुलना में अधिक मजबूत होकर बाहर निकलेंगे। हर चुनौती एक अवसर प्रस्तुत करती है, और भारत इसका लाभ उठाएगा।’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी में अमेरिका की यात्रा की थी। इस दौरान पीएम मोदी और ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया और ‘मिशन 500’ नामक नया लक्ष्य तय किया, जिसका उद्देश्य 2030 तक कुल द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक करके 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर करना है। इसके तुरंत बाद मार्च में, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका की यात्रा की। उनकी यात्रा के बाद, पीएम मोदी और ट्रंप ने 2025 की ठंड तक बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की पहली किश्त पर बातचीत करने की योजना बनाई। दोनों ने इन वार्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ प्रतिनिधियों को नामित करने की प्रतिबद्धता जताई थी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved