img-fluid

पीयूष चावला ने चुनी ऑल टाइम इंडिया XI टीम, इन सितारों को दी जगह

September 13, 2024

नई दिल्ली। पूर्व खिलाड़ियों का अपनी-अपनी ऑल टाइम XI टीम (All time XI team) चुनने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में भारतीय स्पिनर पीयूष चावला (Indian spinner Piyush Chawla) ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम इंडिया ODI XI (All Time India ODI XI) का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) समेत सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को जगह दी है। वहीं स्पिनर्स में उन्होंने लीजेंड्री जोड़ी अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को रखा है। आईए एक नजर डालते हैं सितारों से सजी पीयूष चावल की ऑल टाइम इंडिया ODI XI पर…


शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर पीयूष चावला ने अपनी इस ऑल टाइम ODI XI का चयन करते हुए सबसे पहले ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। उनके ओपनिंग पार्टनर के रूप में उन्होंने रोहित शर्मा को रखा, वहीं वीरेंद्र सहवाग को उन्होंने तीसरे नंबर पर जगह दी।

चावला ने कहा कि वीरू भाई जैसे तेज गेंदबाजों को मारते हैं वैसे ही स्पिनर्स को भी मारते हैं, चाहे तीन नंबर हो या ओपनिंग उन्हें फर्क नहीं पड़ता। भारतीय स्पिनर ने नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर युवराज सिंह और नंबर-6 पर एमएस धोनी को रखा है। हालांकि ताजुब की बात है कि उन्होंने अपनी इस टीम में ना तो सौरव गांगुली को जगह दी है और ना ही राहुल द्रविड़ को। गांगुली और द्रविड़ उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जिनके वनडे क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन है।

खैर, आगे पीयूष चावला की ऑल टाइम ODI XI की बात करें तो, नंबर-7 पर उन्होंने कपिल देव को रखा है और कहा कि उन्हें कैसे कोई भूल सकता है। इसके बाद उन्होंने दो स्पिनर्स अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को चुना, वहीं तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और जहीर खान को जगह दी।

पीयूष चावला ऑल टाइम ODI XI-सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान। पीयूष चावला को लगता है कि आने वाले समय में गिल और गायकवाड़ भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह ले सकते हैं। हालांकि गायकवाड़ के लिए यह आसान नहीं होगा।

Share:

पत्रलेखा का खुलासा, लोग देते थे राजकुमार राव को छोड़ने की सलाह

Fri Sep 13 , 2024
मुंबई। राजकुमार राव और पत्रलेखा (Rajkumar Rao and Patralekha) ने लंबे रिलेशन के बाद शादी की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। राजकुमार और पत्रलेखा (Rajkumar Rao and Patralekha) की खास बात यह है कि दोनों एक-दूसरे को ना सिर्फ पर्सनली (personally) बल्कि प्रोफेशनली भी सपोर्ट करते हैं। अब हाल ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved