• img-fluid

    नर्मदा लाइन के लिए खोदे गड्ढे, बारिश में बने जानलेवा

  • July 08, 2024

    • 5 करोड़ की पैनल्टी के बाद भी नहीं सुधरा कंपनी का ढर्रा
    • नर्मदा सप्लाय लाइनों की खुदाई से लोग परेशान…15 किलोमीटर में सीमेंटीकरण बाकी

    इंदौर। नगर निगम ने एलएंडटी कंपनी को शहरभर में नर्मदा की नई सप्लाय लाइनें बिछाने का काम सौंपा था और कई इलाकंो में यह काम शुरुआती दौर में तेजी से किया गया, लेकिन अब हालत यह है कि खुदी हुई सडक़ों के कारण लोग परेशान हो रहे हैं और कई जगह अब तक काम पूरा नहीं हुआ है। इसी के चलते निगम ने एलएंडटी कंपनी पर 5 करोड़ की पेनल्टी लगाई और आने वाले दिनों में कुछ और पेनल्टी की तैयारी है।

    कई क्षेत्रों में गंदा पानी आने की शिकायतों से लेकर वर्षों पुरानी नर्मदा की सप्लाय लाइनों को बदलने का काम निगम ने शुरू कराया था। करीब तीन साल से यह काम अलग-अलग इलाकों में चल रहा है, जबकि मध्य क्षेत्र के इलाकों में यह काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अलग से फर्मों को सौंपा गया है। निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब 1100 किमी के हिस्से में नई लाइनें बिछाई जानी थीं, जिनमें से अधिकांश काम पूरा कर लिया गया है और अब 15 किमी के हिस्से में सीमेंटीकरण और लाइनें जोडऩे का काम बचा है।

    नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक दो से तीन बार एलएंडटी कंपनी को काम पूरे करने के टारगेट दिए गए, लेकिन हर बार टारगेट अधूरे रहे। इसी के चलते अब तक 5 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई है और जिन क्षेत्रो ंमें काम पूरा हो चुका है, वहां सडक़ों की मरम्मत करन के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बारिश में लोग परेशान न हो। नई टंकियों के लिए कई क्षेत्रों में सप्लाय लाइनें बिछाने का काम बीते तीन-चार वर्षों से धीमी गति से चल रहा है और इसी के चलते कई नई टंकियों से पानी सप्लाय नहीं हो पा रहा है।

    Share:

    इंदौर : 400 बेड के ट्रामा सेंटर के साथ आधा दर्जन अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी बने

    Mon Jul 8 , 2024
    100 साल पुराने क्वार्टर भी एमवाय परिसर में मौजूद, अब विस्तृत मास्टर प्लान तैयार कर लगभग 900 करोड़ के खर्च का अनुमान लगाया, 4 हजार से अधिक मरीज सिर्फ ओपीडी में ही रोजाना आते हैं इंदौर। शहर (Indore) ही नहीं, बल्कि प्रदेश के सबसे बड़े खैराती अस्पताल (hospital) एमवाय (MY) को सर्वसुविधायुक्त बनाने के तमाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved