इंदौर। नगर निगम ने एलएंडटी कंपनी को शहरभर में नर्मदा की नई सप्लाय लाइनें बिछाने का काम सौंपा था और कई इलाकंो में यह काम शुरुआती दौर में तेजी से किया गया, लेकिन अब हालत यह है कि खुदी हुई सडक़ों के कारण लोग परेशान हो रहे हैं और कई जगह अब तक काम पूरा नहीं हुआ है। इसी के चलते निगम ने एलएंडटी कंपनी पर 5 करोड़ की पेनल्टी लगाई और आने वाले दिनों में कुछ और पेनल्टी की तैयारी है।
कई क्षेत्रों में गंदा पानी आने की शिकायतों से लेकर वर्षों पुरानी नर्मदा की सप्लाय लाइनों को बदलने का काम निगम ने शुरू कराया था। करीब तीन साल से यह काम अलग-अलग इलाकों में चल रहा है, जबकि मध्य क्षेत्र के इलाकों में यह काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अलग से फर्मों को सौंपा गया है। निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब 1100 किमी के हिस्से में नई लाइनें बिछाई जानी थीं, जिनमें से अधिकांश काम पूरा कर लिया गया है और अब 15 किमी के हिस्से में सीमेंटीकरण और लाइनें जोडऩे का काम बचा है।
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक दो से तीन बार एलएंडटी कंपनी को काम पूरे करने के टारगेट दिए गए, लेकिन हर बार टारगेट अधूरे रहे। इसी के चलते अब तक 5 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई है और जिन क्षेत्रो ंमें काम पूरा हो चुका है, वहां सडक़ों की मरम्मत करन के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बारिश में लोग परेशान न हो। नई टंकियों के लिए कई क्षेत्रों में सप्लाय लाइनें बिछाने का काम बीते तीन-चार वर्षों से धीमी गति से चल रहा है और इसी के चलते कई नई टंकियों से पानी सप्लाय नहीं हो पा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved