img-fluid

10 हजार दीपों से रोशन होगा पितृ पर्वत, शहर में मनेगी दिवाली

August 04, 2020


इंदौर में भी मनेगा राम मंदिर का जश्न
सांवेर विधानसभा में मंत्री बंटवाएंगे लड्डू तो इंदौर में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होंगे कई कार्यक्रम
इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन की शाम को शहर में भी दिवाली जैसा माहौल देखने को मिलेगा। पितृ पर्वत पर 10 हजार दीप जलाए जाएंगे। मंदिरों में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ होंगे। पूरे शहर में लोगों ने घर-घर दीपक जलाकर दिवाली जैसा त्योहार मनाने की तैयारी की है।
कोरोना की गाइड लाइन के चलते कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम तो आयोजित नहीं किया जाएगा, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित करने और हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन होंगे। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पितृ पर्वत पर बड़ा आयोजन करने की योजना थी, लेकिन कोरोना के कारण कोई आयोजन नहीं किया जा रहा है। 1 लाख दीपों की जगह अब मात्र 10 हजार दीप जलाए जाएंगे। मंदिर में आरती होगी, लेकिन वहां भक्तों की भीड़ नहीं होगी। सांवेर विधानसभा उपचुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला और जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ने बताया कि इस मौके पर सांवेर के गांवों में 5 हजार लड्डू मंत्री तुलसी सिलावट की ओर से बंटवाए जा रहे हैं। आज शाम तक ये लड्डू गांवों में पहुंचा दिए जाएंगे और वहां के कार्यकर्ता कल गांवों में इनका वितरण करेंगे। दूसरी ओर शहर के हर घर में दिवाली मनाई जाएगी और लोग अपने घरों के बाहर दीपक लगाकर भगवान राम का पूजन करेंगे। विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कांतिभाई पटेल ने सभी घरों में चालीसा पाठ करने की अपील की है। वार्ड नंबर 49 में शैलेन्द्र महाजन ने ई-कार्ड भेजकर लोगों को उत्सव में शामिल होने की अपील की है। हीरानगर थाने में बने हनुमान मंदिर में कल शाम सुभाष यादव और रहवासियों द्वारा महाआरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
शहर में रोशनी के लिए सांसद ने बांटे दीपक…
कल घर-घर दिवाली मनाने के लिए संस्था आह्वान द्वारा आज राजबाड़ा पर दीपकों का वितरण किया गया। सांसद शंकर लालवानी और संस्था के पवन शर्मा ने लोगों से अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित करने की अपील की। इसके साथ ही घरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए भी कहा। इस दौरान हरीश वाधवानी, वि_ल गुप्ता, नरेश ओचानी मुुख्य रूप से मौजूद थे।

Share:

सेंट्रल जेल में चक्कर अफसर की बड़ी करतूत उजागर...अधीक्षक ने जांच में पकड़ा

Tue Aug 4 , 2020
– वसूली के लिए गुर्गों को अलग से दे रखा था फोन, रिचार्ज भी कराते थे इन्दौर। जिला जेल में चौक राइटरों के माध्यम से अफसरों द्वारा प्रतिमाह लाखों रुपए की जबरिया वसूली कराए जाने का मामला उजागर होने के बाद अब इन्दौर की सेंट्रल जेल में भी इसी तरह का मामला जेल अधीक्षक ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved