विदेशी आसमान में ताकत दिखाने के लिए भारतीय वायुसेना (IAF) के चार सुखोई लड़ाकू विमान (Sukhoi) और दो सी -17 ग्लोबमास्टर- III (Globemaster-III) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के डार्विन शहर (Darwin City) में लैंड कर चुके हैं। ये सभी लड़ाकू विमान ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय युद्धाभ्यास (International Maneuvers) पिच ब्लैक (Pitch Black 2022) में भाग लेंगे। बता दें यह युद्धाभ्यास 19 अगस्त 2022 से लेकर आठ सितंबर 2022 तक होगा। इस युद्धाभ्यास (Pitch Black 2022) में भारत-अमेरिका समेत 17 देश भाग ले रहे हैं। जिनके 2500 जवान और 100 लड़ाकू विमान अलग-अलग तरह के मिशन में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते यह युद्धाभ्यास चार साल बाद हो रहा है।
गौरतलब है कि इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य मुख्य रूप से चीन के खिलाफ लामबंद होना है। इसके अलावा क्वाड देशों में रिश्तों को और मजबूत करने की कवायद है। बता दें कि इस बार दक्षिण चीन सागर के पास चीन जिस तरह से ताइवान को घेरकर युद्ध अभ्यास कर रहा है ऐसे में पिच ब्लैक (Pitch Black) युद्धाभ्यास बहुत अहम माना जा रहा है।
#ExPitchBlack22#IAF & 16 other Air Forces will be participating with over 100 aircraft & 2500 military personnel for one of the biggest military exercises in the southern hemisphere.
Watch this space for more updates from the Land Down Under.@AusAirForce#GameOn pic.twitter.com/y0a0lOJsJO
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 19, 2022
बतादें कि यह युद्धाभ्यास हर दो साल में आयोजित किया जाता है। इस बार अभ्यास का आयोजन रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स कर रहा है और यह यहां के डार्विन शहर में हो रहा है।भारत के अलावा इस अभ्यास में जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान की वायुसेनाएं हिस्सा ले रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved