img-fluid

सतना में गड्ढा तो सीधी में तालाब बना काल, 5 बच्चियों की हुई मौत

  • April 13, 2025

    सतना: मध्य प्रदेश के सतना और सीधी जिले की दो घटनाओं में पांच बच्चियां डूब गईं और उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. ये दोनों घटनाएं शनिवार को हुईं. आधिकारियों ने बताया कि सतना में तीन बहनें गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई. तीन में से दो बहनें जुड़वा थीं. वहीं सीधी जिले में दो बहनों की तलाब में डूबने से मौत हो गई. सतना जिले के जसो थाना अंतर्गत रीछुल गांव में सड़क निर्माण के लिए महीनों पहले गढ्ढे खोदे गए थे. इस गढ्ढे में पानी भर गया था.

    मामले में जासो थाना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि गांव के राजकुमार चौरसिया की बच्चियां 8 वर्षीय तान्या और 5 साल की जुड़वा बहनें जान्हवी और गौरी की रीछुल गांव के गढ्ढे में गिरकर डूबने से मौत हो गई. जासो थाना प्रभारी ने कहा कि ये तीनों बच्चियां नहाने के लिए गढ्ढे में गई थीं. बहुत देर हो जाने के बाद जब बच्चियां नहीं लौटकर आईं तो परिवार वालों ने उनकी तलाश करनी शुरू की. तलाशते हुए परिवार वालों ने खदान के गढ्ढे में मृत पड़ा पाया.


    जासो थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की रही है. वहीं गांव की सरपंच संध्या उपाध्याय ने कहा कि सड़क बनाने के काम के लिए ठेकेदार ने मिट्टी खोदने की अनुमति नहीं ली थी. उसने बिना अनुमति के ही मिट्टी खोदने का काम किया. इसलिए हाल ही में हुई बरसात से गढ्ढे में पानी भर गया.

    पुलिस अधिकारी ने कहा कि गांव के लोगों ने ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया. वहीं सीधी जिले की बात करें तो यहां के मझौली थाने अंतर्गत पांड गांव की दो बच्चियों की मौत शनिवार को तलाब में डूब से जाने से हुई. बच्चियों की उम्र 9 और 11 साल थी. मझौली थाने के उपनिरिक्षक पीएल डांडिया ने बताया कि गांव के रामसखा साहू की बच्चियां फूल तोड़ने गई थीं और नहाने के लिए तलाब चली गईं.

    मझौली थाने के उपनिरिक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति को फूलों की टोकरी दिखी. फिर उसने परिवार वालों को जानकरी दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंचा. दोनों बच्चियों की मृत शरीर को बाहर निकाला गया. आकास्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

     

    Share:

    तमिलनाडु ने बनाया नया इतिहास, राज्यपाल और राष्ट्रपति की सहमति के बिना लागू किए 10 एक्ट

    Sun Apr 13 , 2025
    नई दिल्ली । तमिलनाडु (Tamil Nadu)की डीएमके सरकार(DMK Government) ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए 10 विधेयकों (बिल) को बिना राज्यपाल या राष्ट्रपति (Governor or President)की औपचारिक सहमति(Formal consent) के अधिनियम (एक्ट) के रूप में अधिसूचित कर दिया है। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद उठाया गया, जिसमें इन विधेयकों को स्वतः […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved