• img-fluid

    बॉर्डर के गांवों तक ऑनलाइन पहुंच रही सिकलीगरों की पिस्टल

  • September 03, 2022

    बाड़मेर पुलिस ने जब्त की दस देसी पिस्टल, आरोपी बोले-मप्र से मंगवाई थीं
    इंदौर।  सिकलीगरों (Sikligars) की बनाई गई देसी पिस्टल (Desi Pistol) अब पूरे देश (Country) में पहुंच रही हैं। कुछ दिन पहले बॉर्डर (Border) के गांव बाड़मेर (Village Barmer) में पुलिस (Police) ने पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर दस देसी पिस्टल जब्त की थीं। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि ये मप्र के सिकलीगरों से ऑनलाइन मंगवाई थीं।


    यूं तो धार(Dhar) , खरगोन (Khargone), बड़वानी के सिकलीगरों को इंदौर पुलिस आए दिन पकड़ती रहती है और उनसे बड़ी मात्रा में देसी पिस्टल जब्त होती हैं। कुछ दिनों में क्राइम ब्रांच ने चार मामले पकड़े और 40 से अधिक पिस्टल जब्त की, जबकि हर साल क्राइम ब्रांच सिकलीगरों से दो सौ से अधिक देसी पिस्टल जब्त करती है। अब तक दिल्ली, ग्वालियर, पंजाब में सिकलीगरों को देसी पिस्टल पहुंच रही थी। कई मामलों में वहां की पुलिस और इंदौर पुलिस ने इसका खुलासा किया है, लेकिन अब ये सिकलीगर भी हाईटेक हो गए हैं। ये बदमाशों को पिस्टल के ऑनलाइन फोटो भेजते हैं और फिर सौदा करने के बाद पैसा ऑनलाइन जमा करवा लेते हैं। इसके बाद वे डिलीवरी देते हैं। अब इनके बनाए हथियार बॉर्डर के गांवों में पहुंच रहे हैं। बताते हैं कि राजस्थान में इनके कई एजेंट हो गए हैं। कुछ एजेंटों को क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले ही पकड़ा था।

    Share:

    अफसरों को गवाह नहीं बनाने से मुठभेड़ फर्जी करार

    Sat Sep 3 , 2022
    इकलौते पुलिसकर्मी के पास ही बुलेटप्रूफ जैकेट, उसी पर हमला बना शंकास्पद इंदौर। 12 बरस पहले पुलिस मुठभेड़ पर अफसरों के ही बयान नहीं होने से पुलिसिया कहानी पर पानी फिर गया। अदालत ने दो मुलजिमों को बेगुनाह मानते हुए बरी कर दिया, जबकि उनका एक साथी फरार है। पुलिसिया कहानी के अनुसार वर्ष 2010 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved